Hindi, asked by vir14123, 7 months ago

युधिष्ठिर ने अपने भाइयों के साथ क्या शपथ ली ? ​

Answers

Answered by Anonymous
11

युधिष्ठिर को जब वेद व्यास ऋषि ने बताया कि उन्हें 13 वर्षों का वनवास होगा तथा पांचों पांडव शत्रुओं का विनाश करेंगे। उनकी यह बात सुनकर युधिष्ठिर चिंता में पड़ गए तब वेद व्यास ने उन्हें समझाया की इसमें उसका कोई दोष नहीं, सब विधि का विधान है।

• इसपर राजा युधिष्ठिर ने यह प्रतिज्ञा ली कि- मैं अपने भाईयों और अन्य राजाओं से कभी कड़वी बात नहीं बोलूंगा, बन्धु बांधवों की आज्ञा में रहकर सदा उनकी मूहमांगी वस्तुएं लाने का प्रयत्न करुंगा, इस प्रकार समतापूर्ण व्यवहार करके मेरा अपने पुत्रों और अन्य किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा क्योंकि जगत में लडाई झगड़ों का मूल कारण भेदभाव ही है।नररत्नों! विग्रह या वैर का विरोध करके मैं संसार में निंदा का पात्र नहीं रहूंगा।

• अपने बड़े भाई की इस प्रकार की बात सुनकर सभी भाई अपने बड़े भाई के हित के लिए उनकी आज्ञा का ही अनुसरण करने लगे।

Answered by ashaharshita36
0

yuthe sister ne kya Shapath Li thi

Similar questions