Hindi, asked by s14707aanushka, 6 months ago

युधिष्ठिर ने नकुल को ही जीवित करने के लिए क्यों कहा​

Answers

Answered by pratyush15899
41

Explanation:

इसलिए युधिष्ठिर ने कहा,की मनुष्य की रक्षा न तो भीम से होती है और न अर्जुन से. धर्म ही मनुष्य की रक्षा करता है और धर्म से विमुख हो जाने पर मनुष्य का नाश हो जाता है. मेरे पिता की दो पत्नियों में से कुंती का एक पुत्र मैं बचा हूं. मैं चाहता हूँ की माद्री का भी एक पुत्र जीवित रहे.” 

Answered by papiyaghosh1976kgp
5

Explanation:

मित्र नकुल को जीवित करने के लिए युधिष्ठिर ने यक्ष के सामने यह तर्क दिए कि "धर्म मनुष्य की रक्षा करता है और इस धर्म के नाते मैं नकुल को जीवित करना चाहता हूँ क्योंकि कुंती माता का पुत्र जीवित है यानि कि मैं, तो माद्री माता का भी एक पुत्र जीवित रहना चाहिए।" यह सुनकर यक्ष ने युधिष्ठिर के सभी भाईयों को जीवित कर दिया।

Similar questions