Hindi, asked by asharma3369, 4 months ago

युवा खरगोश गुस्से में क्यों था ​

Answers

Answered by Rameshjangid
0

युवा खरगोश गुस्से में इसलिए था क्योंकि वह कछुए से हार गया था l

एक दिन युवा खरगोश और उसके मित्र कछुए के बीच एक दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई l जब दौर प्रारंभ हुई तो खरगोश तेजी से भागता हुआ चला गया और कछुआ अपनी धीमी चाल से चलता हुआ पीछे ही रह गया l खरगोश कुछ दूर चलकर सोचने लगा कि कछुआ तो बहुत धीरे चल रहा है इसलिए मैं आराम कर लेता हूं l इसके बाद वह एक पेड़ के नीचे छांव में जाकर सो गया l कछुआ अपनी धीमी चाल से चलता रहा और उसने हार नहीं मानी और अंत में इसके विपरीत हो गया यानी कछुआ धीरे-धीरे चलकर अंतिम रेखा तक पहुंच गया और इस प्रतियोगिता को जीत गया और जब खरगोश को यह पता चला तो वह पहले क्रोधित हुआ और अपनी इस गलती पर उसे अफसोस भी हुआ l

For more questions

https://brainly.in/question/5907548

https://brainly.in/question/38594018

#SPJ1

Similar questions