Hindi, asked by rahulsalva2472, 10 months ago

युवाओं के लिए मतदान का अधिकार पर अनुच्छेद

Answers

Answered by PratikRatna
125

लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत होती है 'मत का अधिकार'। मत का अधिकार आमजन के हाथों में होता है अतः लोकतंत्र में आमजन को सबसे अधिक ताकतवर कहना गलत नहीं होगा। मत के प्रयोग से आम लोग किसी नेता को अपना प्रतिनिधि चुन सकते हैं तो किसी गलत व्यक्ति को उसके पद से विमुक्त भी कर सकते हैं। अतः सशक्त राष्ट्र के निर्माण हेतु मताधिकार सिर्फ एक अधिकार हीं नई एक बड़ी जिम्मेदारी भी होती हैं। परंतु अशिक्षा और लोभवश कुछ लोग इस जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन नहीं करते और लोकतंत्र मैली होने लगती हैं।

जिस देश की आबादी के 65% लोग 35 वर्ष से कम आयु के हों उस देश में युवाओं की भुमिका बहुत अहम मानी जाती हैं और हर लोकतांत्रिक देश अपने युवावर्ग के मतदाताओं से अपेक्षा करता है कि वें अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और पुरी ईमानदारी से करें। साथ हीं देश के युवाओं का ये कर्तव्य भी हैं कि लोगों को मताधिकार का प्रयोग करनें हेतु प्रेरित करें तथा लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व को लोगों तक पहुंचाएं।

Answered by shrilaxmi5305
28

right to vote in hindi imp

Attachments:
Similar questions