Hindi, asked by Shreyajaiswal2200, 1 year ago

युवाओ मे बढ़ती नशे कि प्रवृति पर फिचर लिखिए |


Shreyajaiswal2200: Bye
phxvggbhsgbh: abhi to boli free hu
Shreyajaiswal2200: Ab nahi hu
phxvggbhsgbh: kab hogi
Shreyajaiswal2200: Tum bahut chepku ho
phxvggbhsgbh: plzzzzzz
phxvggbhsgbh: plzzz

Answers

Answered by Anonymous
104
वाकिफ हैं कि नशे की प्रवृत्ति जानलेवा होती है। इससे गंभीर बीमारियां होती है, बावजूद नशाखोरी के आंकड़े घटने के बजाए बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा भी नहीं है कि धू्रमपान या नशाखोरी के लिए जागरूकता अभियान नहीं चलाया जा रहा है। टीवी, रेडियो, अखबारों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए प्रयास किया जा रहा है फिर भी किशोरों में नशे की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। यह बहुत ही दुखद है कि इतनी जागरूकता के बावजूद इससे कोई सबक नहीं ले रहा है। पिछले दिनों भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा कराए जा रहे शोध में यह बात सामने आई है कि तंबाकू का सेवन युवाओं के दिल का सबसे बड़ा दुश्मन है। लगभग 40 फीसद युवाओं में हार्ट अटैक का कारण तंबाकू सेवन बताया जा रहा है। निश्चित रूप से यह स्थिति चिंताजनक है। डॉक्टर कहते हैं कि यदि युवा नहीं संभले और धूम्रपान के प्रति जागरूक नहीं हुए तो आने वाले दिनों में परिणाम और घातक होगा।
Answered by bhatiamona
88

Answer:

युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति

आज के समय में युवाओं में बढ़ती नशे बढ़ती ही जा रही है | आजकल युवाओं में नशे की लत काफी बढ़ रही है। जिसके मुख्य कारण बढ़ता तनाव, दूषित खान-पान, अकेलापन, बेरोजगारी और बढ़ती प्रतिस्पर्धा है। युवाओं में शराब पीने की लत तो बढ़ ही रही है साथ ही शराब पीकर बेहोश होने का नया चलन भी शुरू हो गया है।

छोटी-छोटी सी उम्र में ही युवा नशे की और बढ़ रहे है | नशा कर के रोज़ ये लोग स्कूल नहीं जाते है | सड़कों पर चलते लड़ाई करते है | नशे करके गलत काम करते है | नशे के कारण अपनी जान खो देते है और दिमागी हालत खराब कर देते है | नशे की प्रवृत्ति जानलेवा होती है। माता-पिता को बच्चों को समय देना चाहिए और उन्हें अच्छे बाते सिखानी चाहिए |

हमें इन्हें रोकना होगा देश की प्रगति युवाओं पर ही निर्भर है |  

Similar questions