Social Sciences, asked by rizwanrizwan9263, 10 months ago

युवाओं में बढ़ती 'धूम्रपान प्रवृत्ति' की रोकथाम विषय पर 25-30 शब्दों का विज्ञापन तैयार कीजिए।​

Answers

Answered by Anonymous
5

Explanation:

सिगरेट । सामान्य और सबसे अधिक हानिकारक होता है । बीड़ी । आमतौर पर भारत में उपयोग किए जाने वाला सबसे सामान्य प्रकार है । सिगार । हुक्का ( हुक्का गुड़गुडाना ) । सीसा । तंबाकू चबाना । क्रेटेक्स ( लौंग सिगरेट ) । सुंघनी / नसवार - नम और सूखी । ई - सिगरेट - हाल ही में अतिक्रमी ई - सिगरेट की सूची । जब धूम्रपान न करने वाला व्यक्ति , निकोटीन युक्त धूम्रपान और धूम्रपान करने वालों द्वारा उत्सर्जित जहरीले रसायनों के संपर्क में आता हैं तो इसे निष्क्रिय धूम्रपान अथवा या सेकेंड हैंड धुएं के संपर्क में आना कहा जाता है ।

Answered by pandeylaxmi584
2

. इसे एक रिवाज के एक भाग के रूप में, समाधि में जाने के लिए प्रेरित करने और आध्यात्मिक ज्ञान को उत्पन्न करने में भी किया जा सकता है। वर्तमान में धूम्रपान की सबसे प्रचलित विधि सिगरेट है, जो मुख्य रूप से उद्योगों द्वारा निर्मित होती है किन्तु खुले तम्बाकू तथा कागज़ को हाथ से गोल करके भी बनाई जाती है। धूम्रपान के अन्य साधनों में पाइप, सिगार, हुक्का एवं बॉन्ग शामिल हैं। ऐसा बताया जाता है कि धूम्रपान से संबंधित बीमारियां सभी दीर्घकालिक धूम्रपान करने वालों में से आधों की जान ले लेती हैं किन्तु ये बीमारियां धूम्रपान न करने वालों को भी लग सकती हैं। 2007 की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रत्येक वर्ष दुनिया भर में 4.9 मिलियन लोग धूम्रपान की वजह से मरते हैं।

Please mark as brainliest

Similar questions