युवाओं में हिंदी के प्रति उदासीनता
पे निबंध
400 word
Answers
Answer:
एक युवा अपनी जोश और ताकत से पूरी तरह ओत प्रोत होता है पर अनुभव हीन भी उतना ही होता है इसलिए एक युवा सोच बदला नहीं बदलाव की ओर होयुवा पीढ़ी किसी भी समाज और देश की रीढ़ की हड्डी होती है किसी भी देश की युवा ही उस देश का भविष्य तय करते हैं इसकी बानगी हमने स्वाधीनता संग्रामी देख चुके हैं।
15 से 40 वर्ष की आयु को हम युवा कहते हैं। क्या कभी हम देश देश की आजादी की कल्पना भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, खुदीराम बोस, राजगुरु, सुखदेव लाखों युवा स्वतंत्रता सेनानी के बिना कर सकते हैं? जवाब है नहीं! क्योंकि इन्हीं युवाओं ने दुनिया को बताया कि आजादी मांगने से नहीं झिनने से मिलती है, और उन्होंने यह करके दिखाया।
युवा की सबसे बड़ी खासियत है कि वह फौलादी जिगर दृढ़ इच्छा शक्ति प्राप्त जोशीला जोखिम लेने की क्षमता कुछ नया करने की ललक रखते हैं। और जब युवाओं की बात हो तो भला स्वामी विवेकानंद को कौन भूल सकता है जो आज भी दुनिया के लाखों युवाओ के प्रेरणा श्रोत है। स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था की
Explanation:
mark me brainlist