Hindi, asked by nagendra1053, 1 year ago

युवाओ में सोशल मीडिया के बढ़ते आकर्षण के कारण पुत्री के लिए चिंतित माता पिता के मध्य होने वाला संवाद

Answers

Answered by mchatterjee
16
माता-- सोनल आजकल अपने में ही खोई रहती है।

पिता-- क्या हो गया ?

माता-- सब आपके अटूट प्रेम का ही नतीजा है।

पिता-- क्या कह रही हो तुम?

माता-- अपने फोन लाकर उसे सर चढ़ाकर रखा है।

पिता-- आज के युग में हर बच्चे का एक ही शौक है फोन और एक पिता होने के नाते मैंने अपना फर्ज अदा किया।

माता-- आजकल एक सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर काफी युवा आतंक के शिकार होते हैं। आपकी बेटी सारा दिन सोशल मीडिया में चिपकी रहती है। मुझे इसलिए चिंता होती है।

पिता-- अगर ऐसी बात है कि वह फोन में व्यस्त रहती है तो मैं उसको स्वयं समझा दूंगा ।वह मेरी बात सुनती है।

माता-- हां, आपकी लाडली है। देखिए समझाकर क्योंकि मेरी बात तो वह सुनती नहीं है।
Answered by pankajyadavvv014
1

Explanation:

noice very good explanation

Similar questions