युवा पीढ़ी और देश का भविष्य पर निबंध लिखिए ( 200-250 शब्दों में )
Answers
युवा पीढ़ी और देश का भविष्य
हर विकासशील देश का भविष्य देश की जनता की सोच और वह के नेताओं की देशभक्ति पर निर्भर करता है। अगर देश का नागरिक सदा अपने देश के हित में सोचता है तो यह समझ लीजिये कि देश का भविष्य उज्ज्वल है। और किसी भी देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए युवा वर्ग का योगदान सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। सब जानते हैं कि युवा पीढ़ी हमारे देश का भविष्य हैं और यह कथन बिलकुल सत्य है कि युवा पीढ़ी और देश का भविष्य एक दूसरे पर निर्भर करता है. किसी भी देश में अगर युवाओं की संख्या ज्यादा है तो उस देश का विकास भी तेजी से होता है क्योंकि युवा पीढ़ी ही देश का विकास कर सकती हैं. लेकिन हमारी युवा पीढ़ी नशे की दलदल में धंस कर खुद को बर्बादी की ओर ले जा रही है। युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करना चाहिए। उनमें अच्छे गुण भरने के लिए जहां माता-पिता अपना योगदान दें, वहीं अध्यापकों को भी चाहिए कि वह उनको अच्छी शिक्षा के साथ साथ उन्हें देश की संस्कृति संबंधी भरपूर ज्ञान दें ताकि युवा पीढ़ी अपने कर्तव्य को पहचानते हुए देश की उन्नति में अपना योगदान दे। युवा पीढ़ी यानी हमारे देश के नौजवान समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है। हमारा आने वाला भविष्य हमारी युवा पीढ़ी की सोच और उनके प्रदर्शन पर निर्भर करती है।
यह सच है कि कई बार युवा वर्ग के कुछ नौजवान पैसे कमाने के लिए आसान तरीके सोचते है। इसी चक्कर में कभी -कभी अपना रास्ता भटक जाते है और गलत मार्ग की ओर चल पड़ते है जिसके नतीजे भयंकर हो सकते है। आज कल की युवा पीढ़ी हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने हेतु बड़ी उत्सुक रहती है। युवा पीढ़ी निडरता और हिम्मत के साथ हर कठिन परिस्थति का सामना करने का मादा रखती है। युवा पीढ़ी में तर्क करने की काबलियत बहुत अधिक होती है। वह अपने नविन विचारों को निडरता के साथ सबके समक्ष रखते है। लेकिन जोश में नियंत्रण रखने की आवश्यकता होती है। क्यूंकि जोश में होश खो देना मूर्खता की निशानी होती है। आजकल इसीलिए कुछ युवा, देश के गद्दारों कि बातों में आकार, देश द्रोही बनते जा रहे हैं जोकि एक चिंता का विषय है क्योंकि यह युवा अत्यंत समझदार और पढ़े लिखे हैं लेकिन कुछ नामुरादों की बातों में आकार अपने देश के ही विरुद्ध कार्य कर रहे हैं। इस पर सरकार और हम भारतवासियों को मिलकर सोचना चाहिए और ऐसे युवा वर्ग को संचित कर रखना चाहिए क्योंकि देश का भविष्य इन युवाओं पर ही निर्भर है और इन्हें सँजो कर रखना हमारा कर्तव्य होना चाहिए।