युवा प्रतिभा को निखारने का मौका पर निबंध
Plz answer fast .
Answers
युवा प्रतिभा को निखारने का मौका पर निबंध
युवा इस देश का वर्तमान और भविष्य होते हैं। युवा को अपना करियर का विकास करते समय उचित मार्गदर्शन की जरूरत होती है। ग्रामीण क्षेत्र या शहरी क्षेत्र कोई भी क्षेत्र हो, हर जगह के युवा में कोई न कोई प्रतिभा छुपी होती है। युवा अगर अपनी प्रतिभा के अनुसार अपने करियर का चुनाव करें तो वो बेहतर क्षमता से अपना कार्य करते हुये देश के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं। अपनी ऊर्जा को सार्थक दिशा में लगा सकते हैं।
सरकार द्वारा युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने विभिन्न स्तरों पर अनेक कार्यक्रम चलाये जाते हैं जिसकी सहायता युवा अपनी अंदर की प्रतिभा को पहचान कर उसे निखार सकते हैं। सरकार द्वारा चलाई जा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के माध्यम युवा अपनी प्रतिभा को अपनी सुरुचि के अनुसार निखार सकते हैं।
इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार द्वारा या राज्यों की सरकार द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण शिविर आदि आयोजित किये जाते रहते हैं जिनमें युवा भाग लेकर किसी विशेष क्षेत्र में पारंगत हो सकते हैं। जाहे वो खेलकूद का क्षेत्र हो, नृत्य, गायन, तकनीक, विज्ञान, पत्रकारिता आदि का क्षेत्र हो।
आईटीआई में अनेक रोजगारोन्मुखी तकनीक पाठ्यक्रम पढ़ाये जाते हैं। युवा इनमें कोई पाठ्यक्रम अपनी सुविधानुसार चुन सकते हैं।
इसके अतिरिक्त टीवी, इंटरनेट, सोशलमीडिया आदि के माध्यम से युवाओं को ऐसा मंच मिल जाता है जहां उन्हें अपनी प्रतिभा निखरने का अवसर मिलता है।