Sociology, asked by shivshankarsapre, 2 months ago

युवा समाज तनाव के कारण बताइए ​

Answers

Answered by kanupriya2005
1

Answer:

तनाव से मोटे तौर पर आश्य युवा या युवाओं मे पाये जाने तनाव से है। चुँकि समाज मे सभी न तो युवा होते है और न ही सभी तनावग्रस्त होते है और जो होते भी है उनमे जरूरी नही कि सभी समानरूप से तनावग्रस्त हो। हाँ यह जरूर कहा जा सकता है कि बच्चों और वृद्धों की तुलना मे युवाओं और प्रौढ़ों के तनावग्रस्त होने की संभावना अधिक होती है। 

हर राष्ट्र तथा समाज के विकास मे उसके युवा वर्ग का महत्वपूर्ण योगदान होता है। आज देश के हजारों लाखों युवकों मे असंतोष या तनाव एवं अक्रोश पाया जाता है, सक्रियता दिखाई पड़ती है। वे आज कई प्रकार के तनावों से ग्रसित है। अगर किसी राष्ट्र का युवा वर्ग अथवा छात्र वर्ग स्वयं ही दिग्भ्रमित और असंतुष्ट हो तो वह अपनी भूमिका को सही प्रकार से नही निभा सकता। भारत मे युवा तनाव या असंतोष अपने सक्रिय तथा विकट स्वरूप मे दिखाई देता है। युवको मे इस व्यापक असंतोष का ही परिणाम है कि आज, स्कूलों, काॅलेजों व विश्वविद्यालयों मे हड़ताल, पथराव, सत्याग्रह, भूख हड़ताल, घेराव, दंगे-फसाद, परीक्षाओं का बहिष्कार, अध्यापकों तथा अधिकारियों के प्रति असम्मान आदि के रूप मे विस्फोट होता है।

I hope this answer will help you

Similar questions