Hindi, asked by Xavi3r1, 9 months ago

युवा वर्ग की बेरोजगारी की समस्या पर ध्यान दिलाते हुए दैनिक समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए

Answers

Answered by PravinRatta
20

संपादक महोदय,

दैनिक जागरण,

दिल्ली

26/12/19

विषय:- बेरोजगारी की ओर ध्यान आकर्षित करने हेतु

महोदय,

श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मैं इस देश के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आपके अख़बार के माध्यम से एक महत्वपूर्ण विषय की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं।

हमारे देश में युवा वर्ग की जनसंख्या अधिक है। अगर हम रोजगार के आंकड़ों को देखें तो युवा वर्ग में रोजगार की काफी कमी है। युवा वर्ग में बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ती जा रही है।

अतः आपसे निवेदन है कि आप अपने अख़बार में इस खबर को मुख्यता से प्रकाशित करें। इसके लिए में आपका हमेशा आभारी रहूंगा।

आपका विश्वासी,

रमेश राज,

चांदनी चौक।

Answered by divyanshshyam71411
2

संपादक महोदय

अमर उजाला

चंडीगढ़

7 अप्रैल 20XX

विषय: बेरोज़गारी पर ध्या आकर्षित करने हेतु

महोदय

सविनय निवेदन यह है कि मैं देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अख़बार के माध्यम से एक महत्त्वपूर्ण विषय की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ।

हमारे देश में सबसे ज़्यादा लोग युवा वर्ग के हैं। अगर हम बेरोज़गारी के आकड़ों की ओर देखें तो यह हमें चिंतित कर देते हैं। दिन पर दिन रोजगार के अवसरों में कमी आ रही है। बेतहाशा बढ रही बेरोज़गारी से युवा त्रस्त हैं। सरकार को जल्दी-से-जल्दी इस ओर बड़े कदम उठाकर नए रोज़गार के अवसरों का सृजन करना चाहिए।

अत: आपसे निवेदन है कि मेरे विचारों को अपने अखबार में मुख्यता से प्रकाशित करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

आपका शुभचिंतक

रोहित सरदाना

Attachments:
Similar questions