Biology, asked by dilipyadavtetarchak, 3 months ago

यौवनारम्भ के समय लड़कों एवं लड़कियों में क्या परिवर्तन होता है​

Answers

Answered by lalitnit
2

यौवनावस्था के दौरान लड़कियों में होने वाले बदलाव:-

कब क्‍या होते हैं बदलाव

1- शरीर की लम्बाई अधिक रफ़्तार से बढ़ने लगती हैं।

2- यौवना अवस्था मतलब 20 की उम्र के बाद लड़कियों का मेटाबोलिज़्म कम हो जाता है, जिसके कारण वजन बढ़ने की परेशानी होती हैं।

वजन में इजाफा

उपाय- ज्यादा ऑयली खाना न खाएं, रोज कम से कम 30 मिनट तक एक्सरसाइज करें, उससे वजन कंट्रोल होगा।

3- योनि से मासिक रक्त स्त्राव यानी रजोधर्म शुरू हो जाता है

हार्मोंस में बदलाव

4- त्वचा के तेलीय हो जाने से मुंहासें निकल आते हैं।

एक्‍ने

उपाय- दिन में 2-3 बार पानी से चेहरे को धोएं, इससे चेहरे का आयल कंट्रोल होगा और मुंहासें नहीं निकलेंगे

5- हार्मोनल चैलेंज के कारण लड़कियों के बाल रफ और ड्राई होने लगते हैं।

कद में इजाफा

उपाय- 3 चम्मच ऑलिव ऑयल को गर्म कर लें, गुनगुना होने के बाद इसे बालों पर लगाएं और बाद में टॉवल को गर्म कर बालों से बाँध लें।

6- हार्मोनल इंबैलेंस के कारण पीरियड्स समय से नहीं आ पाते

माहवारी

उपाय- खाने में फल व हरी सब्जियों की मात्रा बढ़ाएं। इनसे भरपूर आयरन, विटामिन और मिनरल्स मिलेंगे

7- लड़कियों की ठोड़ी, चेस्ट और पेट पर बाल निकलने लगते हैं

जनानांगों पर बाल

उपाय- बालों को हटाने के लिए हेयर रिमूविंग क्रीम या लेजर ट्रीटमेंट ले सकते हैं

8- ब्रैस्ट में चेंजेस - स्‍तनों के आकार में परिवर्तन

ब्रैस्ट में किसी तरह के चेंजेस जैसे स्वेलिंग, इचिंग या गठन हो तो इसे सीरियसली लें। ऐसे में तुरंत डॉक्टर की सलाह लें l

Similar questions