yaar please urgent h .....
Answers
Answer:
here's your
On 27 March 2019, India tested an anti-satellite weapon during an operation code named Mission Shakti (IAST: Śakti; lit. "Power").[1][2] The target of the test was a satellite present in a low Earth orbit, which was hit with a kinetic kill vehicle.
The ASAT test utilized a modified anti-ballistic missile interceptor code-named Prithvi Defence Vehicle Mark-II which was developed under Project XSV-1. The test made India the fourth country after the US, Russia and China to have tested an ASAT weapon.
The test sparked concerns regarding the creation of space debris. The Indian government tried to address these concerns by saying that the debris generated from the test would not last for a long duration.
India's successful demonstration of the ASAT capability is said to signify its ability to intercept an intercontinental ballistic missile. The ASAT weapon is meant to act as a deterrent.
Speech of pm on mission shakti....
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ऐलान किया कि भारत ने अंतरिक्ष में एंटी मिसाइल से एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराते हुए आज अपना नाम अंतरिक्ष महाशक्ति के तौर पर दर्ज कराया और ऐसी क्षमता हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया। प्रधानमंत्री ने कहा ''हर राष्ट्र की विकास यात्रा में कुछ ऐसे पल आते हैं जो उसके लिए अत्यधिक गौरव वाले होते हैं और आने वाली पीढ़ियों पर उनका असर होता है। आज कुछ ऐसा ही समय है।" मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश में कहा कहा, ''मिशन शक्ति के तहत भारत ने स्वदेशी एंटी सैटेलाइट मिसाइल 'ए..सैट से तीन मिनट में एक लाइव सैटेलाइट को सफलतापूर्वक मार गिराया।" उन्होंने बाद में ट्वीट किया, ''मिशन शक्ति की सफलता के लिए हर किसी को बधाई।"
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ऐलान किया कि भारत ने अंतरिक्ष में एंटी मिसाइल से एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराते हुए आज अपना नाम अंतरिक्ष महाशक्ति के तौर पर दर्ज कराया और ऐसी क्षमता हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया। प्रधानमंत्री ने कहा ''हर राष्ट्र की विकास यात्रा में कुछ ऐसे पल आते हैं जो उसके लिए अत्यधिक गौरव वाले होते हैं और आने वाली पीढ़ियों पर उनका असर होता है। आज कुछ ऐसा ही समय है।" मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश में कहा कहा, ''मिशन शक्ति के तहत भारत ने स्वदेशी एंटी सैटेलाइट मिसाइल 'ए..सैट से तीन मिनट में एक लाइव सैटेलाइट को सफलतापूर्वक मार गिराया।" उन्होंने बाद में ट्वीट किया, ''मिशन शक्ति की सफलता के लिए हर किसी को बधाई।"प्रधानमंत्री ने कहा, ''हमारे वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में 300 किमी दूर पृथ्वी की निचली कक्षा (एलईओ) में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया है। यह लाइव सैटेलाइट एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था, जिसे एंटी सैटेलाइट द्वारा मार गिराया गया है। यह अभियान तीन मिनट में सफलतापूर्वक पूरा किया गया है।" इस अभियान से जुड़े वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अंतरिक्ष में निचली कक्षा में लाइव सैटेलाइट को मार गिराने की क्षमता रखने वाला चौथा देश बन गया है। अब तक यह क्षमता अमेरिका, रूस और चीन के ही पास थी।
i dnt its right or wrong i hope it helps uh bro....✌☺