Hindi, asked by Anishbiradar, 1 year ago

"Yadi ainak na hoti to"
Essay in Hindi.

Answers

Answered by bhatiamona
43

यदि ऐनक न होती "

यदि ऐनक नहीं होता तो कितने लोगों की आंखों की रोशनी चली जाती, सब अंधकार मैं जीते, क्योंकि आँख से ही हम पूरी दुनिया देखते है ओर अनुभव करते है. चश्मा कि सहायता से हम दूर और नजदीक की वस्तुए देख सकते है और पढ़ भी सकते है. ऐनक हमें सूर्य से धूप से आंखों की रक्षा करता है. ऐनक की सहायता से हमारे बुजुर्ग भी आसानी से देख सकते है. ऐनक हम सब की जिन्दगी मैं महत्वपूर्ण रोल निभाती है.

Similar questions