India Languages, asked by navleen2493, 10 months ago

Yadi apkai as pass harihar kaka jaisa koi ho toh ap uski kiss prakar madad karaigai?

Answers

Answered by aayushtripathi275200
55

उत्तर:- यदि हमारे आस-पास हरिहर काका जैसी हालत में कोई हो तो हम उसकी हर संभव सहायता करने का प्रयास करेंगे। सबसे पहले तो हम अनुभवी और बुजर्गों को साथ लेकर उन्हें यह अहसास दिलाएँगे कि वे अकेले नहीं है समाज उनके साथ मजबूती से खड़ा है, उनके परिवार को समझाने का प्रयास करेगें। स्वयंसेवी संस्था से मिलकर भी उनकी समस्या को सुलझाने का प्रयास करेंगें। इस पर भी यदि समस्या नहीं सुलझती है तो हम पुलिस और मिडिया की सहायता लेने से भी नहीं कतराएँगे।

Answered by pradhansachinkumar17
17

Answer:

यदि हमारा आसपास हरिहर काका जैसा व्यक्ति हो तो हम उसकी पूरी सहायता मदद करेंगे उनसे मिलकर उनके दुख का कारण पता करेंगे उन्हें एहसास दिलाएंगे कि वह अकेले नहीं है सबसे पहले एहसास दिलाएंगे की हर वक्त लालची नहीं होते हैं इस तरह मौन रहकर दूसरों को मौका ना दें बल्कि उल्लास से शेष जीवन बिताएं रिश्तेदारों से मिलकर उनके संबंध सुधारने का प्रयत्न करेंगे ।

Similar questions