yadi bank na hota par essay in hindi mein 3 phara mein
Answers
Answered by
19
आपका उत्तर नीचे है।
यदि बैंक नही होता तो हमे लोन नही मिलता। आम आदमी को हमेसा अपने पैसो की चिंता लगे रहती।सब लोगो को चिंता होती कि वो अपने पैसे कहा रखे।यदि बैंक नही होता तो अमीर लोगों को ज्यादा परेशानी होती। वे यह तय नही कर पाते कि उन्हें अपना काला धन कहा रखना चाहिए।
बैंक लोगो के लिए बहुत उपयोगी है। जैसे कि अगर किसी को पैसो की आवश्यकता है तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नही है।वे बे झिझक बैंक जा कर वह से लोन ले सकते है।बैंक से लोन लेने पर उन्हें कम ब्याज भी चुकाना पड़ेगा।अगर कोई इंसान किसी इंसान से लोन ले तोह वह उसे ज्यादा ब्याज पे पैसे देता है। पर बैंक ही ऐसी जगह है जहाँ हमे बहुत की कम ब्याज मैं पैसे ले सकते है।
अगर हमने अपना खाता बैंक में खोला है,तो हमारे पैसे भी ज्यादा हो जाते है।हमारे पैसे को सरकार बैंक से निकालकर देश के विकाश के लिए इस्तेमाल करते है। उससे जो मुनाफा होता है उससे ही बैंक हमे ज्यादा पैसे देती है जब हम अपने पैसे वापस ले लेते है।
मैं आशा करती हूं कि मेरे उत्तर ने आपकी मदद की हो।
यदि बैंक नही होता तो हमे लोन नही मिलता। आम आदमी को हमेसा अपने पैसो की चिंता लगे रहती।सब लोगो को चिंता होती कि वो अपने पैसे कहा रखे।यदि बैंक नही होता तो अमीर लोगों को ज्यादा परेशानी होती। वे यह तय नही कर पाते कि उन्हें अपना काला धन कहा रखना चाहिए।
बैंक लोगो के लिए बहुत उपयोगी है। जैसे कि अगर किसी को पैसो की आवश्यकता है तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नही है।वे बे झिझक बैंक जा कर वह से लोन ले सकते है।बैंक से लोन लेने पर उन्हें कम ब्याज भी चुकाना पड़ेगा।अगर कोई इंसान किसी इंसान से लोन ले तोह वह उसे ज्यादा ब्याज पे पैसे देता है। पर बैंक ही ऐसी जगह है जहाँ हमे बहुत की कम ब्याज मैं पैसे ले सकते है।
अगर हमने अपना खाता बैंक में खोला है,तो हमारे पैसे भी ज्यादा हो जाते है।हमारे पैसे को सरकार बैंक से निकालकर देश के विकाश के लिए इस्तेमाल करते है। उससे जो मुनाफा होता है उससे ही बैंक हमे ज्यादा पैसे देती है जब हम अपने पैसे वापस ले लेते है।
मैं आशा करती हूं कि मेरे उत्तर ने आपकी मदद की हो।
pjjoshi10078:
thx sister
Answered by
1
Answer:
Mark as brainlist.
Explanation:
please like me.
Attachments:
Similar questions
Political Science,
7 months ago
Geography,
7 months ago
Math,
7 months ago
Chemistry,
1 year ago
History,
1 year ago