Hindi, asked by gandhichahat, 8 months ago

yadi barish na hoti in hindi​

Answers

Answered by Ishukm
0

यदि बारिश होती

hindi mein aise likhte h

Answered by gautam2406
1

यदि बारिश न होती तो इस पृथ्वी का क्या होता. क्या पृथ्वी पर रहने वाले सारे जीव जानवर पंछी जिंदा रह पाते. यदि बारिश न होती तो लोगों को पानी ना मिल पाता लोग घर के काम जैसे कि खाना बनाना कपड़े धोना बर्तन धोना और अपनी प्यास बुझाने जैसी अनेक काम नहीं कर पाते क्योंकि इस दुनिया में हमने ज्यादातर पानी बारिश की वजह से ही मिल पाती है और अगर यह बारिश ना होता तो यह सारे काम करना असंभव होता|वह दिन दूर नहीं है जिस दिन इस पृथ्वी पर बारिश बिल्कुल नहीं होगी क्योंकि लोग बहुत प्रदूषण फैला रहे हैं और पेड़ों को बहुत गति से काटकर रास्ते बना रहे हैं जिस वजह से कि कुछ साल बाद बारिश होगी कम हो जाएगी और धीरे-धीरे 1 दिन इस पृथ्वी पर बारिश का नामोनिशान नहीं होगा इसीलिए सरकार लोगों में जागरूकता फैला दी है कि हमें ज्यादातर पेड़ नहीं काटने चाहिए और पानी भी बचाना चाहिए क्योंकि पानी ही वह चीज है जो कि सूरज के बाप की मदद से ऊपर जाता हैऔर वह बादल का आकार ले लेता है जब बादल ज्यादा Bhari Ho jaati hai tab vah Dharti per pani ke roop mein barasti hai.

Similar questions