Hindi, asked by radhuu005, 1 year ago

Yadi juliya ke jagah aap hote to kya krte​

Answers

Answered by shishir303
20

O  यदि जूलिया की जगह आप होते तो क्या करते?

► यदि हम जूलिया की जगह पर होते तो हम जूलिया की तरह सब कुछ यूँ ही नही सहते बल्कि अपने ऊपर हो रहे अन्याय के विरोध में आवाज उठाते। हम एक नागरिक के रूप में अपने अधिकारों का प्रयोग करते और जिन लोगों ने हमारे साथ भेदभाव किया, उन्हें समझा-बुझाकर सही व्यवहार करने के लिए कहते यदि फिर भी वह नहीं मानते तो हम कानून का सहारा लेकर उनके खिलाफ लड़ते। अपने ऊपर हो रहे किसी अन्याय या अत्याचार का विरोध करना हर नागरिक का कर्तव्य है।

इस पाठ ‘जूलिया’ में जूलिया एक सीधी-सादी महिला थी, जो घरेलू कामकाज करती थी। उसके मालिक लोग अक्सर उससे काम तो करवा लेते लेकिन काम का सही पारिश्रमिक नहीं देते थे और तरह-तरह के बहाने बताकर जूलिया के तनख्वाह में से कुछ ना कुछ पैसे काट लेते थे। जूलिया सीधी-सादी महिला होने के कारण कुछ नहीं बोलती और अपने ऊपर हो रहे अन्याय का विरोध नहीं करती थी।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by wantedbandar
6

Explanation:

यदि जूलिया की जगह आप होते तो क्या करते? ► यदि हम जूलिया की जगह पर होते तो हम जूलिया की तरह सब कुछ यूँ ही नही सहते बल्कि अपने ऊपर हो रहे अन्याय के विरोध में आवाज उठा

Similar questions