yadi kitabein na hoti hindi eassy in390 words
Answers
Answered by
0
Answer:
यदि किताबें ना होती तो किताबों के द्वारा जो ज्ञान सर्व सामान्य विद्यार्थी को मिलता है वह नहीं मिल पाता। यदि किताबें ना होती तो पढ़ने का मजा ही ना होता। यह सच है कि किताबें बैग में भर भर कर बैग इतना भारी हो जाता है कि हमें उठाने में तकलीफ होती है। परंतु फिर भी किताबों मैं पढ़ना उसकी तो मजा ही कुछ अलग है। पहला पन्ना खत्म होने पर पन्ना पलट ना। पन्ना पलटते वक्त उसमें से जो आवाज आती है उसे सुनने के लिए बार-बार पन्ना पलट ना। अगर किताबें ना होती तो यह सारे आनंद हमें नहीं मिल पाते।
Similar questions