yadi mai antarich yatri ban jau to?
Answers
Answered by
2
tumhe antar ich me alien darayenge
Answered by
3
मैं हमेशा सोचा करता था कि काश मैं वहां पर पहुंच सकता काश में एक दिन अंतरिक्ष यात्री बन पाता वाकई में ये मेरा सपना था और मैं अपने सपने के प्रति हमेशा प्रेरित रहता था.अंतरिक्ष यात्री बनना मेरा एक सपना था.जब भी किसी स्कूल कॉलेज में मुझसे पूछा जाता था तो मैं अपना सपना सभी को बताकर गर्व महसूस करता था क्योंकि अंतरिक्ष यात्री बनना मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है क्योंकि दुनिया में कुछ गिने चुने लोग हैं जो अंतरिक्ष यात्री बने हैं और मैं भी उन अंतरिक्षयात्रियों में शामिल होना चाहता था.मैं एक अंतरिक्ष यात्री बन कर कुछ अंतरिक्ष के अजीबोगरीब अनुभव लेना चाहता हूं अंतरिक्ष और हमारी पृथ्वी के वातावरण में बहुत अंतर है.पृथ्वी से हम जो आसमान देखते हैं वह नीला कलर का दिखाई देता है लेकिन अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष से यह काला दिखाई देता है ये एक बहुत ही रोचक बात है इसे मैं अनुभव करना चाहता हूं सुना है कि यदि अंतरिक्ष में दो धातु के टुकड़े अगर आपस में एक दूसरे से स्पर्श हो जाएं तो वो स्थाई रूप से एक दूसरे से जुड़ जाते हैं मैं इन सभी का अनुभव लेना चाहता हूं मैं भी 2 धातुओं को आपस में चिपकाकर देखना चाहता हूं अंतरिक्ष में वाकई में बड़े ही अजीबोगरीब अनुभव आपको मिलते हैं अंतरिक्ष में कभी भी कोई व्यक्ति रो नहीं सकता क्योंकि आपके आंसू कभी भी नीचे नहीं गिर सकते क्योंकि वहां का वातावरण अलग रहता है.
hope it helps... u can get it from Google too..
hope it helps... u can get it from Google too..
Similar questions