yadi mai desh ka pradhan mantri hoti nibandh
Answers
Answer:
देश का प्रधानमंत्री होना यानी की बहुत बड़ी जिम्मेदारी निभाने का काम होता है अगर प्रधानमंत्री गलत इंसान हो तो देश का कल्याण नहीं हो पाता पर अगर प्रधानमंत्री एक सही इंसान हो तो वह देश को तरक्की के मार्ग पर ले कर जाता है. मैं हमेशा सोचती हूं कि कैसा होता अगर मैं प्रधानमंत्री होती. यदि मैं प्रधानमंत्री होती तो मैं सबसे पहले लड़कियों को बचाने के लिए बहुत सारी योजनाएं बनाती. समाज के उत्थान में अपनी सक्रिय भूमिका अदा करती. गरीबों को रोजगार दिलाती. गांव की महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं सुविधाएं दिलवादी. मैं हमारे देश में तंबाकू शराब जैसी चीजों पर पाबंदी लगवा देती.मैं गरीब लोगों के अंदर यह जागरूकता फैला दी कि वह अपने बच्चों को स्कूल भेजकर उन्हें पढ़ा लिखा कर एक अच्छा इंसान बनाए. मेरी यह इच्छा अगर पूरी हो जाए और मैं प्रधानमंत्री बन जाऊं तो मैं जरूर इन सब चीजों को निभाऊंगी और अपने देश को सबसे ऊंचा स्थान प्राप्त करवाऊंगी.