Hindi, asked by YashRaveshiya7533, 11 months ago

Yadi mai kavi hota nibandh

Answers

Answered by bhatiamona
35

यदि मैं कवि होता निबंध |

यदि मैं कवि होता तो , मैं अपने विचारों को कविता के जरिए लिख सकता | अपनी भावनाओं को लिखता | मैं अपने सारे विचारों को संदेश में बदल कर लिखता | मैं अपनी तरफ़ से सोच-सोच कर दूसरों की भावनाओं को लिखता | मैं  कवि होता तो एहसास को जो हृदय को छू मन मस्तिष्क में विचारों को लिखता | मैं  लिख पाता उस सभी बच्चों के जीवन संघर्ष को

जिसके बालपन को ईंट की चिमनीयों में झोंक दिया गया। मैं लिख पाता उन लकड़ियों के जीवन के बारे में जिन्हें बचपन से पराया बना दिया जाता है , उनके जीवन की अहमियत के बारे में सब बता सकता | यदि मैं कवि होता तो लिख पाता उस माँ की कहानी को जो हमेशा सब से पहले अपने परिवार को रखती है फिर अपनी आप को | यदि मैं कवि होता तो मैं सब को सच्चाई  का संदेश दे पाता |

Answered by umeshchaturvedi198
4

Answer:

this is your answer agar mai kavi hota

Attachments:
Similar questions