yadi mai sainik hota par nibandh dijiye plz kam se kam 150 shabd ka !! plz
Answers
यदि मैं सैनिक होता |
Explanation:
यदि मैं सैनिक होता तो मैं देश की रक्षा करने के लिए देश के बॉर्डर पर तैनात होना चाहता। यदि मैं सैनिक होता तो अपने देश को किसी भी भारी आक्रमण से बचाने के लिए अपनी जान निछावर कर देता।
यदि मैं सैनिक होता तो हमेशा यही कोशिश करता कि मेरे भारत देश पर कभी कोई दुश्मन आक्रमण ना कर सके। यदि मैं सैनिक होता तो अपनी छुट्टियों के दिनों में भी जरूरत पड़ने पर मैं अपने देश के लिए खड़ा होता। यदि मैं सैनिक होता तो मैं देश में होने वाले झगड़ों पर रोक लगाता और लोगों को आपसी एकता का महत्व समझाता।
यदि मैं सैनिक होता तो ना सिर्फ दुश्मनों के नापाक इरादों को खत्म करता बल्कि दुश्मनों को इतना कमजोर कर देता कि वह हमारे देश की तरफ कभी आंख उठाकर भी ना देख सके। यदि मैं सैनिक होता तो अपने देश को आंतरिक और बाहरी दोनों प्रकार के खतरों से मुक्त कराने के लिए हर एक संभव प्रयास करता।
और अधिक जानें:
यदि मैं प्रधानाचार्य होता
https://brainly.in/question/9708300
यदि मैं जादूगर होता
https://brainly.in/question/6484130