Hindi, asked by debodyuti, 1 year ago

yadi mai sainik hota par nibandh dijiye plz kam se kam 150 shabd ka !! plz

Answers

Answered by rachanavyas
223
जैसे माता-पिता और गुरु के ऋण से उऋण नहीं हुआ जा सकता वैसे ही जन्मभूमि के ऋण से भी उऋण होना असंभव है| ये हमें स्वर्ग से भी ज्यादा प्रिय होती है| यहाँ न सिर्फ हम सांस लेते हैं वरन प्रतिक्षण अनगिनत सुविधाओं का बिना भुगतान उपभोग करते हैं| बचपन से ही मेरे माँ-पापा ने देशभक्ति की भावना मेरे भीतर जगा दी और मुझे प्रेरित किया कि मैं एक सिपाही बनूं| उस हेतु मेरे प्रयास जारी है| मैं स्वयं को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से मजबूत बनानेके लिए प्रयासरत हूँ| जैसा कि सभी को विदित है कि भारत एक शांतिप्रिय और न्यायप्रिय देश है पर ये हमारा दुर्भाग्य है कि हमारे पड़ोसी देशों की हठधर्मिता ने हमारा जीना दुश्वार कर रखा है|  स्वर्ग जैसा कश्मीर आतंक के साये में जी रहा है| नित्य अनेक सिपाही शहीद हो रहे है| क्रूरता इस हद तक बढ़ गई है कि मेरे देश के वीर सिपाहियों के सर काट कर ले जाये जा रहे है और राजनीतीज्ञ मूकदर्शक बनें बैठे है| अगर मैं सिपाही होता तो तमाम दलगत राजनीती को प्रे हटाकर देश की सच्ची सेवा करता| मुझे देश के किसी भी हिस्से में तैनाती मिलती, मैं अपना कर्तव्य पूर्णरूपेण निभाता| जैसे सियाचिन में सैनिक अत्यधिक ठण्ड में भी अपने प्राणों की परवाह किये बिना देश की सुरक्षा करते है; मैं भी अपनी सुविधाओं को तिलांजलि दे देता| मैं ऐसी रणनीति तैयार करता जो न सिर्फ दुश्मन के दांत खट्टे कर दे वरन उन्हें भारी नुकसान पहुचाकर तबाह कर दे| मैं सभी नियमों का पालन करते हुए देशहित को सर्वोपरि रखता| अगर प्राण पर बन आये तो भी मैं रंचमात्र भी नहीं डिगता| मैं व्यक्तिगत स्नेह को कम महत्व देकर राष्ट्रहित को अग्रणी रखता| इस प्रकार मैं सच्चा सिपाही बनकर अपनी सेवाएं राष्ट्र को देता|
Answered by Priatouri
12

यदि मैं सैनिक होता |

Explanation:

यदि मैं सैनिक होता तो मैं देश की रक्षा करने के लिए देश के बॉर्डर पर तैनात होना चाहता। यदि मैं सैनिक होता तो अपने देश को किसी भी भारी आक्रमण से बचाने के लिए अपनी जान निछावर कर देता।

यदि मैं सैनिक होता तो हमेशा यही कोशिश करता कि मेरे भारत देश पर कभी कोई दुश्मन आक्रमण ना कर सके। यदि मैं सैनिक होता तो अपनी छुट्टियों के दिनों में भी जरूरत पड़ने पर मैं अपने देश के लिए खड़ा होता। यदि मैं सैनिक होता तो मैं देश में होने वाले झगड़ों पर रोक लगाता और लोगों को आपसी एकता का महत्व समझाता।

यदि मैं सैनिक होता तो ना सिर्फ दुश्मनों के नापाक इरादों को खत्म करता बल्कि दुश्मनों को इतना कमजोर कर देता कि वह हमारे देश की तरफ कभी आंख उठाकर भी ना देख सके। यदि मैं सैनिक होता तो अपने देश को आंतरिक और बाहरी दोनों प्रकार के खतरों से मुक्त कराने के लिए हर एक संभव प्रयास करता।

और अधिक जानें:

यदि मैं प्रधानाचार्य होता

https://brainly.in/question/9708300

यदि मैं जादूगर होता

https://brainly.in/question/6484130

Similar questions