Hindi, asked by ayush5776, 1 year ago

yadi main abhineta Hota essay in hindi​

Answers

Answered by abhishek3450
1

Explanation:

Essay on Scientist in Hindi अर्थात इस आर्टिकल में वैज्ञानिक के विषय पर एक निबंध दिया गया है जिसका शीर्षक है, यदि मैं वैज्ञानिक होता निबंध.

Essay on Scientist in Hindi

यदि मैं वैज्ञानिक होता (If I Were A Scientist Essay in Hindi)

आज के

Answered by Priatouri
2

यदि मैं अभिनेता होता तो |

Explanation:

यदि मैं अभिनेता होता तो मैं हर प्रकार की फीचर फिल्म में काम करता। मैं एक्शन फिल्मों के साथ-साथ रोमांटिक फिल्म भी करता। यदि मैं अभिनेता होता तो मैं अपनी एक्टिंग के हुनर से लोगों का दिल जीत लेता और कोशिश करता कि मुझे एक्टिंग से संबंधित सभी पुरस्कारों से सम्मानित किया जाए।

यदि मैं अभिनेता  होता तो मैं अपनी एक्टिंग ऐसी करता कि मानो यह सब मेरे साथ सच में हो रहा हो। यदि मैं अभिनेता होता तो एक एक्टिंग एकेडमी भी खोलता। यदि मैं अभिनेता होता तो मैं कभी भी नेता बनने की कोशिश नहीं करता और अपने कार्य में निपुण का लाने के लिए निरंतर प्रयास करता रहता। यदि मैं अभिनेता होता और मेरे पास पैसे होते तो मैं गरीब लोगों की मदद करता ।

ऐसे और अनुच्छेद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:  

यदि तुम पशु-पक्षियों की बोलियाँ समझ पाते तो  

https://brainly.in/question/13547296  

Similar questions