Hindi, asked by avishkarc3505, 1 year ago

Yadi main gayak hota essay for 300 words

Answers

Answered by bhatiamona
5

Answer:

यदि मैं गायक होता तो मेरा भी नाम होता, सम्मान होता। सोनू निगम , लता जी , आशा जी , शान  की तरह मेरे भी बहुत सारे चाहने वाले होते  और लोग मानते | मेरे भी गाने फिल्मों में होते है |

अगर मैं गायक होता तो करोड़ों की तादाद में मेरे भी फैन्स होते जो दूर से मुझे देखने के लिए हर रविवार को मेरे बंगले के आगे भीड़ लगाते। मुझसे मिलने के लिए पागल होते |

अगर मैं गायक होता तो सभी तरह के गाने गाता चाहे वह देशभक्ति वाले होते या और भी सभी गाने का अवसर मिलता |  

अगर मैं गायक होता तो अपने अभिनय के बल पर खूब नाम कमाता। शान- शोहरत का मालिक होता । करोड़ों फैन्स के बीच अपने विचार रखता । सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के हर संभब प्रयास करता। लोगों को अच्छे कार्यों को करने के लिए प्रेरित करता। अपनी कमाई दौलत का 10% गरीब लोगों में दान करता।    

अगर मैं गायक होता तो फिल्मों में कई प्रकार के गाने गाने का मौका मिलता। हर गाने  में जान डालकर कार्य करता । फिल्मों में ही सही पर अपने कई शौक पूरा करने का मौका मिलता। अगर मैं गायक होता तो एक अच्छे बेटे, बाप, एक अच्छे भाई का किरदार जरूर निभाता अपने फैंस के लिए एक आदर्श छवि बनकर प्रेरित करता। अगर मैं गायक होता तो समाज के लिए बहुत कुछ करता।

अगर मैं गायक होता तो मैं जैसे मेरा स्वभाव पहले होता मैं वैसे रखता सब के साथ अच्छे पेश आता | मेरे पास बहुत सारे पैसे होते और मैं जरूरत वाले लोगों की सहायता करता , सब का सहारा बनता |  

मेरे पास भी एक शानदार कोठी या बँगला एक कार खरीदता होती | मेरे घर में कई रसोइए और नौकर-चाकर होते । अमीर व्यक्तियों की तरह मैं भी ठाठ-बाट की जिंदगी जीता । यदि मैं गायक होता |

Similar questions