Hindi, asked by vaidikqo, 1 year ago

yadi main Shikshak Hota nibandh hindi short​

Answers

Answered by ishaan49
8

Explanation:

हर मनुष्य की कुछ न कुछ इच्छा होती है| देख गया है कि मनुष्य सोचता है बहुत कुछ , मगर होता वही है जो परमेश्वर चाहता है| अन्य लोगों के समान ही मेरी भी एक अभिलाषा है, मैं एक आदर्श शिक्षक बनना चाहता हूँ| ईश्वर यदि मेरी अभिलाषा पूरी कर दे, तो मैं अपने को भाग्यशाली समझूँगा|

मेरे शिक्षक बनने की इच्छा का कारण एक ही है| वही है अपने समाज में फैली निरक्षरता को दूर करना| हमारा भारत देश एक स्वतन्त्र देश है| आजादी मिले करीब ६५ साल हो गए मगर आज भी अपने देश में अशिक्षा का बोल-बाला है| शहरों में तो बच्चों को शिक्षित करने के लिए छोटे-बड़े विद्यालय हैं, मगर देहातों में पढाई के साधन बहुत ही कम हैं |अच्छे विद्यालयों की कमी अभी भी बनी हुई है| थोड़े बहुत विद्यालय जो हैं भी, उनकी ठीक व्यवस्था नहीं है| अधिकतर ग्राम वासी अनपढ़ हैं| उन्हें अभी शिक्षा का मूल्य मालूम नहीं है| वे अपने बच्चों को स्कूल भेजने में दिलचस्पी नहीं रखते| अपने बच्चों को भी अपनी खेती और मजदूरी में लगाने की सोचते रहते हैं| सरकार करोड़ों रिपये शिक्षा पर हर वर्ष खर्च करती है, मगर उन पैसों का सही उपयोग ग्राम वासी नहीं कर पाते| कारण वे अशिक्षित एवं अनपढ़ हैं| मैं शिक्षक बनकर ग्रामवासियों की इस कमी को पूरी करने की कोशिश करता| इसके अलावा में शिक्षक बनकर अपने जीवन को एक आदर्श बनाता और अपना ज्ञान बच्चों को देकर उन्हें आदर्श नागरिक बनता|

शिक्षक बनना कोई बच्चों का खेल नहीं है |शिक्षक बनने के लिए ऊँची शिक्षा हासिल करनी पड़ती है| मैं अथक परिश्रम करके ऊँची शिक्षा प्राप्त करता| शिक्षक कि ट्रेनिंग बी.एड्. , एम.एड्. आदि प्राप्त करता और किसी ग्रामीण-विद्यालय का शिक्षक बनना उचित समझता| मैं ऊपर बता चुका हूँ कि गाँव में शहरों की अपेक्षा शिक्षा का स्तर बहुत गिरा हुआ है | इसलिए मैं ग्रामीण पाठशाला का शिक्षक बनना अधिक पसन्द करता |मैं ग्रामवासियों को सर्व प्रथम शिक्षा का महत्त्व समझाता और उनसे प्रार्थना करता कि अपने बच्चों को पढ़ने के लिए नित्य उन्हें पाठशाला भेजे| पाठशाला में उपस्थित बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उन्हें देशभक्त एवं आदर्श नागरिक बनता|

कहा जाता है कि शिक्षक राष्ट्रनिर्माता हटा है| राष्ट्र की उन्नति शिक्षकों के हाथ में होती है| मैं यदि शिक्षक होता , तो सर्व प्रथम अपने विद्यार्थियों को सच्चा मानव बनने की शिक्षा देता| उन्हें सभी जीवनोपयोगी विद्याओ से परिचित करता उन्हें यह भी सिखाता कि शिक्षा सिर्फ जीविकोपार्जन का साधन नहीं है बल्कि सच्चा एवं सदाचारी नागरिक बनना भी है |मैं अपने विद्यालयों को कला-साहित्य, विज्ञान, तांत्रिक ज्ञान आदि सभी विषयों को सीखने की प्रेरणा देता| अपने विद्यार्थियों को देश-प्रेम, भाई-चार , सहयोग, संगठन एवं मानवता की शिक्षा देता, ताकि वे भविष्य में सच्चे-मानव बनकर अपने समाज एवं राष्ट्र की सच्ची ईवा कर सके |बच्चों के ह्रदय में माता-पिता, गुरु एवं अन्य लोगों के प्रति श्रद्धा एवं भक्ति के बीच अंकुरित कर देता| मेरा हमेशा यही प्रयत्न रहता कि मेरे विद्यार्थी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर दूसरों के लिए आदर्श काम करे| अपने राष्ट्र के उत्थान के लिए सदैव तैयार रहें|

लिखने के लिए तो मैने बहुत लिखा मगर पता नहीं ऊपर कही बातें जीवन में चरितार्थ होंगी या नहीं| मैं अवश्य विश्वास के साथ कहूँगा कि यदि मैं शिक्षक बन जाऊँगा तो उपर्युक्त विचारों को पूरा करने का प्रयास करूँगा|ईश्वर प्रार्थना कि वह मुझे वह शक्ति प्रदान करे, जिससे मैं आदर्श शिक्षक बनकर अपने देश, समाज एवं मानव समाज की सच्चे दिल से सेवा कर सकूँ

please mark as brainliest and follow me

Similar questions