Hindi, asked by MrudulaSMohan6441, 10 months ago

Yadi me antrikshy yatri hoti to

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:-

यदि मैं एस्ट्रोनॉट बन जाऊं तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा । एस्ट्रोनॉट का कैरियर आकर्षक होता है। एस्ट्रोनॉट रॉकेट में बैठकर अंतरिक्ष में जाते हैं। अंतरिक्ष में अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन है जहां पर कई एस्ट्रोनॉट रहते हैं। कुछ एस्ट्रोनॉट तो चंद्रमा की सतह पर भी चल कर आए हैं। यह देखकर आश्चर्य होता है कि एस्ट्रोनॉट्स अंतरिक्ष स्टेशन के अंदर इधर-उधर उड़ते रहते हैं क्योंकि वहां पर गुरुत्वाकर्षण नहीं है। यह सब देख कर बहुत अजीब लगता है की एस्ट्रोनॉट ऐसे माहौल में कैसे रहते होंगे। बिना गुरुत्वाकर्षण के होना कैसा लगता होगा। अगर मैं एस्ट्रोनॉट बन जाऊं चंद्रमा और मंगल दोनों पर जाना चाहूंगी। एस्ट्रोनॉट बन कर चंद्रमा पर कूदना मुझे बहुत अच्छा लगेगा। मैं एक एस्ट्रोनॉट बन मंगल ग्रह पर जाना चाहूंगी। मंगल ग्रह कि लाल सतह पर चलना बहुत ही मजेदार होगा। मैं अंतरिक्ष में जाकर पृथ्वी को एक नीले गोले की तरह देखना चाहती हूं। ऊपर से देखने पर हमारी धरती बहुत सुंदर दिखाई देती है। जब मैं एस्ट्रोनॉट बन जाऊंगी तो पृथ्वी का चक्कर लगाऊंगी और अंतरिक्ष से पूरे भारत देश को और महासागरों को देखूंगी। अंतरिक्ष से हमारा पूरा भारत दिखाई देगा। यह पल बहुत ही मजेदार होगा.....

Similar questions