Hindi, asked by pagadalap566, 11 months ago

Yadi Mein mukhyamantri Hota To essay in Hindi write

Answers

Answered by niranjanbuddhe5428
2

Explanation:

किसी प्रदेश का मुख्यमंत्री होना अपने मैं गौरवशाली उपलब्धि है | मुख्यमंत्री के रूप मैं प्रदेश की जनता आपसे अनेक आशाएँ और अपेक्षाएँ रखती है | यही नहीं वह तह चाहती है की आप अपने जादुई व्यक्तित्त्व से प्रदेश की सभी समस्याओं से जनता को छुटकारा दिला दें और सबके लिए रोजी-रोटी, नागरिक सुविधाओं की व्यवस्था कर दें |

मैं जनता हूँ की आज के लोकतान्त्रिक युग में मुख्यमंत्री अपनी इच्छा से नहीं बन सकते है क्योंकि राज्यपाल विधानसभा में बहुमत प्राप्त करने वाले दल के नेता को मुख्यमंत्री पद की शपत दिलाता है और फिर मुख्यमंत्री की सिफारिश पर विभिन्न मंत्रियों को शपथ दिलाई जाती है | अतः यह कल्पना मेरे लिए हास्यपद है की यदि मैं महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री होता तो क्या करता परन्तु इस बहाने कम-से-कम यह सोचने का अवसर तो मिल रहा है की हमारी जनता को मुख्यमंत्री से क्या अपेक्षाएँ है |

प्रदेश के विकास में मुख्यमंत्री की विशिष्ट भूमिका होती है, क्योंकि नीतिगत निर्णय वह मंत्रिमंडल के सहयोग से लेता है और प्रदेश की सरकारी मशीनरी इन निर्णयों पर अमल करती है | मुख्यमंत्री बनकर में सर्वाधिक ध्यान कानून व्यवस्था पर देता क्योंकि जनता यह चाहती है की पुरे प्रदेश में भयमुक्त शासन स्थापित करने होगी | इसके साथ-साथ बिजली, पानी, सड़क, की बुनियादी सुविधाएँ प्रदान करने में कोई कोर-कसार न रखूँगा | शिक्षा, स्वास्थ्य, एवं जनकल्याण पर मेरा पूरा ध्यान केंद्रित होगा | भ्रष्टाचार को दूर करने का मैं भरपूर प्रयास करूँगा | मैं जनता हूँ की इसके लिए कठोर परिश्रम और दृढ़ता की आवश्यकता होगी पर मैं करूंगा | विकास के लिए प्रदेश मैं उधोग-धंधो स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करूंगा, क्योंकि तभी लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा और प्रदेश की जनता का पलायन रुक सकेगा |महाराष्ट्र के लोगों के रोजी-रोटी के लिए अन्य प्रांतों की ओर पलायन करते है |

Similar questions