Hindi, asked by Chaitanyasharma01, 11 months ago

yadi Mein shiksha mantri kuritiyan अनुच्छेद

Answers

Answered by bhatiamona
2

Answer:

यदि मैं शिक्षा मंत्री होता तो शिक्षा के ना पर हो रहे व्यापार और कुरीतियों को नष्ट कर देता |

यदि मैं शिक्षा मंत्री होता तो सबसे पहले ये आदेश देता की शिक्षा सब के लिए जरूरी है , चाहे लड़का हो या लड़की सब को स्कूल में दाखिला देता | शिक्षा के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार को मिटा देता | सब को एक समान ले लेकर चलता | पिछड़ा वर्ग और गरीबी , अमीरी सब को  एक ही नाम देता | पाठ्यक्रमों में किताबों का बोझ कम कर देता और स्मार्ट कक्षा को बढ़ावा देता | बच्चों को प्रतियोगिता और खेल के बारे में ज्यादा समय देता | बच्चों की हिम्मत और उत्साह दोनों ही बढ़ते है |  

किताबी शिक्षाओं के साथ-साथ नैतिक शिक्षा और व्यवहारिक ज्ञान की शिक्षा का आरंभ करता।

आज के समय में बच्चों में जिस तरह कि अनुशासनहीनता तथा नशों का चलन बढ़ रहा है उसको रोकने के लिए विद्यालय में देशभक्ति तथा धर्म शिक्षा के शिविरों का आयोजन करता |  

Similar questions