Yadi mera ghar antriksh mein hota hindi nibandh for class 10
Answers
thanks
यदि मेरा घर अंतरिक्ष में होता
यदि अगर मेरा घर अंतरिक्ष में होता तो शायद मेरा मन इस पृथ्वी को देखने का होता Iमैंने सुना है अंतरिक्ष पे देखने को कुछ भी नहीं होता न खाने को वहां का जीवन बहुत ही उदासीन होता
और हर कुछ सूना- सूना होता Iपृथ्वी जितनी चीज़ें हैं जैसे पक्षी, जानवर, पहाड़ ,नदी , समंदर, ये सब मात्र एक कल्पना रह जाती Iहम कभी अगर सुनते हैं कि कोई वैज्ञानिक अंतरिक्ष पे गया जैसे चाँद पर ,जब वो वैज्ञानिक अपनी बात बताते हैं तो लगता है कि ये लोग कितने महान हैं जो वहां तक गए और अपना समय वहां भारत की तरक्की में दिया I सुना है बुध पे एक दिन पृथ्वी के 243 दिन होता है I कितना कष्टकारी होता अगर वहां हमारा घर होता I मैं बहुत ही सौभग्यशाली हूँ की मैं इस धरती पर हूँ I परन्तु हाँ अगर मै वैज्ञानिक बना तो मैं ज़रूर अंतरिक्ष पर जाऊँगा और देखूंगा कि आखिर और ग्रहों पर क्या है I