Yadi mera ghr chaand par hota essay
Answers
Answered by
0
Answer:
यदि मेरा घर चाँद पर होता
“चाँद पर मेरा घर” यह कल्पना कितनी अच्छी है न। अगर सच में ऐसा हो जाए तो मैं तो बहुत बहुत खुश होऊँगा। वैसे भी पृथ्वी के बढ़ते तापमान की वजह से पृथ्वी पर ग्लोबल वार्मिंग बढ़ गई है। ऑक्सीजन का स्तर कम हो रहा है। बढ़ते प्रदूषण के कारण नई-नई बीमारियों का सामना मनुष्य को करना पड़ रहा है। अगर मैं चाँद पर रहूँगा तो इन सब परेशानियों से मुझे छुटकारा मिलेगा।
तारों तथा ग्रहों को नजदीक से देख सकूँगा। चाँद के साथ मिलकर मैं भी पृथ्वी के चक्कर काटूँगा। थोड़ी परेशानी तो होगी। मुझे कूद-कूद कर बंदर की तरह भी चलना पड़ेगा। जब मेरा घूमने का मन करेगा तो मैं अपनी धरती की सेर करने आऊँगा।
Read more on Brainly.in - https://brainly.in/question/1247526#readmore
Similar questions
Math,
1 year ago