Hindi, asked by vkereeeti591, 1 year ago

Yadi muje pari mil jaye nibandh class 6

Answers

Answered by bhatiamona
48

Answer:

यदि परी मिल जाए तो  

यदि मुझे परी मिल जाए तो मुझे उससे मिल कर बहुत ख़ुशी होगी | मैं उससे बहुत सारी बाते करूंगी  |  उसके बाद मैं उससे उसकी अपनी जादुई छड़ी से अपने लिए बहुत सारे अच्छे-अच्छे पकड़े लुंगी | मैं परी से बहुत सारी खाने की चीज़ें भी मांगूँगी | अपना सारा स्कूल का काम परी से करवाऊंगी | बहुत सारी कहानियाँ सुनाने को बोलूंगी  |

मैं परी को कहूंगी की वह मुझे अपने साथ आसमान की सैर करवाए |  

Answered by vilnius
18

यदि मुझे परी मिल जाए।

Explanation:

यदि मुझे परी मिल जाए तो मैं सबसे पहले परी को छूकर देखूंगी। कि मुझे परी मिल जाए तो मैं उसे अपने लिए कुछ करतब दिखाने के लिए बोलूंगी। यदि मुझे परी मिल जाए तो मैं परी से प्रार्थना करूंगी कि वह मुझे मेरी पसंद के खिलौने कपड़े और बाकी जरूरत की चीजें दे। यदि मुझे परी मिल जाए तो मैं उसे अपने घर ले आऊंगी और फिर अपने साथ ही रखूंगी।

यदि मुझे परी मिल गई तो मैं अपने दोस्तों के लिए भी परी से खिलौने मांग लूंगी। यदि मुझे परी मिल जाए तो मैं उनसे गुजारिश करूंगी कि मैं मुझे संपूर्ण ब्रह्मांड की सैर करा दे। यदि मुझे परी मिल जाए तो मैं उनसे कहूंगी कि वह मुझे परियों की कहानियां सुनाएं।

ऐसे और अनुच्छेद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:  

यदि तुम पशु-पक्षियों की बोलियाँ समझ पाते तो  

https://brainly.in/question/13547296

Similar questions