Hindi, asked by kotharinikki6285, 1 year ago

yadi mujhe lottery lagi toh par nibandh

Answers

Answered by parineeta85
172
मैं स्कूल से निकला ही था तभी, बाहर एक लड़के ने मुझे बताया कि हमारी लॉटरी निकल आई है । विश्वास नहीं हुआ दूसरे लड़के ने उसकी बात की पुष्टि की । मुझे याद आया कि लगभग दो माह पूर्व मेरे पिताजी लॉटरी की एक टिकट खरीद कर लाए थे । उन्होंने यह टिकट माताजी को संभाल कर रखने के लिए दी थी ।

माताजी का कहना था कि उनकी लॉटरी कहाँ निकलने वाली है । इसके अतिरिक्त वह लॉटरी को जुआ मानती थीं । पिताजी भी लॉटरी की टिकट नहीं खरीदते थे । उन्होंने बताया कि एक लॉटरी बेचने वाला टिकट बेचने का आग्रह करने लगा । पिताजी को दया आ गई और उन्होंने लॉटरी की टिकट खरीद ली । हमारी लॉटरी निकलने की खबर सुनकर मेरी खुशी का ठिकाना न रहा । मेरे पग शीघ्रता से घर की ओर बढ़ने लगे ।

हमारा छोटा सा शहर था । हमारी लॉटरी निकलने की खबर पूरे शहर में गर्म थी । रास्ते में मेरे जो भी परिचित मिल रहे थे मुझे वधाइयाँ दे रहे थे । कोई बड़ी दावत माँग रहा था तो कोई मिठाई । हम और हमारा परिवार चर्चा का विषय बने हुए थे । लोग मेरे पिताजी के बारे में बातें कर रहे थे । वे मेरे पिताजी की प्रशंसा कर रहे थे ।

उनका कहना था कि उन्होंने मेरे पिताजी जैसा, ईमानदार सत्यवादी तथा ऊँचे चरित्र का व्यक्ति नहीं देखा है । गलत ढंग से पैसा कमाने की ओर उन्होंने कभी ध्यान नहीं दिया । थोड़े में गुजारा किया तथा परोपकार के कार्यो में सदैव रुचि ली, लोगों का कहना था की मेरे पिताजी के परोपकार के कार्यों का फल उन्हें अंतत: यह मिला है की उनकी लॉटरी निकल आई है ।

मैं घर पहुँचा । हमारे घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा थी । पुरुष भी थे और महिलाएँ भी थीं । लोग हमारे माता जी तथा पिताजी को बधाई दे रहे थे । हमारे पिताजी बाजार से मिठाई खरीदकर ले आए थे ।जो भी बधाई देने आता माताजी उन्हें मिठाई देतीं । दस लाख का पहला इनाम हमारा निकला था इसलिए, यह शुभ सूचना लेकर लॉटरी बेचने वाला भी हमारे घर पहुँचा ।

पिताजी अपने काम पर जा चुके थे । माताजी ने उन्हें तुरन्त संदेश भेजा । वह उसी समय घर आ गए । माताजी ने लॉटरी बेचने वाले को चाय-पानी कराया । पिताजी ने उसे सौ रुपये इनाम में दिये । देखते ही देखते खबर सारे शहर में फैल गई । पिताजी का कोई शत्रु नहीं था । सभी मित्र थे । इसलिए हमारी लॉटरी निकलने से सभी प्रसन्न थे । किसी को भी ईर्ष्या नहीं हो रही थी ।

इसी तरह रात हो गई । लोगों का आना बंद हो गया । हम सारे परिवार के लोग बैठकर दस लाख रुपये इनाम की राशि के उपयोग के बारे में बात करने लगे । मेरा और दीदी का विचार था, कि सबके लिए ढेर सारे बढ़िया-बढ़िया कपड़े सिलवाए जायें और जल्दी से एक कार खरीद ली जाये । माताजी ने दस लाख का पहले ही हिसाब लगा लिया था ।
Answered by suryaveerbskian
29

Answer ........................photo me....tho aa gye sab ...Dekh lo abh....

intna hi edit hua sorry but.....

Attachments:
Similar questions