Hindi, asked by journeyburke5998, 1 year ago

Yadi ped nahi hote to






Answers

Answered by mchatterjee
6

हमारी ‌‌‌प्रकृति ‌‌‌की सुंदरता है पेड़-पौधों, पशु-पक्षी एवं नदियों से है। हम बार-बार सुनते हैं कि पेड़ लगाओ और धरती बचाओ. आज हमारी धरती सबसे ज्यादा प्रदूषित हो रही है इसका कारण है हम सब मानव हम हद से ज्यादा इतना गाड़ियों का प्रयोग कर रहे हैं इतनी गंदगी प्रभावित करें नदियों में इन सब से हमारी धरती बहुत ज्यादा प्रभावित हो रही है

पेड़ भी हम सबके जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है यदि पेड़ ना हो तो ऑक्सीजन लेना असंभव हो जाता है पेड़ से ही धरती की सौंदर्य है यदि पेड़ न हो तो धरती का सौंदर्य नष्ट हो जाएगा हम सब मानव भी नष्ट हो जाएंगे .

पेड़ लगाना बहुत जरूरी है . यदि जरूरत ना पड़े तो अनावश्यक पेड़ों को काटना भी नहीं चाहिए क्योंकि पेड़ हजारों लोगों की जिंदगी बचा सकता है.

Answered by ferozpurwale
0

Answer:

हमारी प्रकृति की सुंदरता है पेड़-पौधों, पशु-पक्षी एवं नदियों से है। हम बार-बार सुनते हैं कि पेड़ लगाओ और धरती बचाओ. आज हमारी धरती सबसे ज्यादा प्रदूषित हो रही है इसका कारण है हम सब मानव हम हद से ज्यादा इतना गाड़ियों का प्रयोग कर रहे हैं इतनी गंदगी प्रभावित करें नदियों में इन सब से हमारी धरती बहुत ज्यादा प्रभावित हो रही है

पेड़ भी हम सबके जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है यदि पेड़ ना हो तो ऑक्सीजन लेना असंभव हो जाता है पेड़ से ही धरती की सौंदर्य है यदि पेड़ न हो तो धरती का सौंदर्य नष्ट हो जाएगा हम सब मानव भी नष्ट हो जाएंगे .

पेड़ लगाना बहुत जरूरी है . यदि जरूरत ना पड़े तो अनावश्यक पेड़ों को काटना भी नहीं चाहिए क्योंकि पेड़ हजारों लोगों की जिंदगी बचा सकता है.

Similar questions