yadi raat na hoti essay
Answers
Answered by
19
यदि रात न होती तोबहुत कुछ हमारे जीवन में नहीं होता।
यदि रात न होता तो हम आराम कम करते और काम ज्यादा करते।
यदि रात न होती तो हमें अंधेरे और उजाले में अंतर समझ न आता।
यदि रात न होता तो शायद यह घिनौने क्राइम न होते।
सब लोग की चैन की नींद न सोते यदि रात न होती।
यह रात ही तो है जिसके आड़ में न जाने कितने गुनाह होते हैं। यदि रात न होती तो हम सबकी दुनिया खुशमयी होती।
Similar questions