Hindi, asked by omkardadakhot, 11 months ago

Yadi raat na hoti essay in 100 to 200 words

Answers

Answered by gautam2406
9

Answer:

हम सबको पता है कि समय के अनुसार दिन और रात होता है अगर मान लो रात होता नहीं तो क्या होता.रात सबको पसंद होती है क्योंकि दिन में बहुत काम करने के बाद रात में हमें चैन की नींद परिवार के साथ बिजी समय भी मिलता है. अगर रात में ही होता तो लोग हमेशा काम करते रहते . बच्चों को दिन में दो बार स्कूल जाना पड़ता जिस वजह से वह थक जाते और फिर उनको सोने का समय भी सिर्फ दिन में कुछ देर के लिए ही मिल पाता.रात ना होने की वजह से कई जगह जैसे राजस्थान और कई ऐसे ही और जगहों पर हमेशा गति पड़ती है क्योंकि यह ऐसे जगह है जहां दिन में बहुत गर्मी पड़ती है और रात में लोगों को ठंड प्राप्त होती है. अगर रात ना होती तो लोग कभी भी शाम की पूजा यानी कि संध्या नहीं देते. ऊपर दिए गए इन सारे कारणों से यह सिद्ध होता है कि रात का हमारे जिंदगी में होना बहुत जरूरी है.

Similar questions