Hindi, asked by asaadfatam7059, 1 year ago

yadi sanganak n hota essay

Answers

Answered by rg7540961
173
it is enough for you
Attachments:
Answered by shailajavyas
60

Answer:  आज का युग विज्ञान का युग है । संगणक मनुष्य की इन्हीं अद्‌भुत खोजों में से एक है जिसने मानव जीवन को लगभग सभी क्षेत्रों में प्रभावित किया है । शिक्षा मनोरंजन, चिकित्सा, यातायात, संचार आदि सभी क्षेत्रों में संगणक ने अपनी उपयोगिता सिद्‌ध की है । छोटे शहरों एवं महानगरों मे शिक्षा प्रदान करने वाले स्कूलों, शिक्षण संस्थानों आदि की बढ़ती संख्या संगणक की लोकप्रियता का साक्षात प्रमाण है ।  

Explanation: यदि संगणक न होता तो इसके माध्यम से पठन-पाठन का स्तर जो इतना अच्छा हुआ है, कभी नहीं सुधर पाता  । आजकल अनेक ऐसे विद्‌यालय खोले जा रहे हैं जहाँ इंटरनेट के माध्यम से व्यक्ति घर बैठे ज्ञान प्राप्त कर सकता है । प्रबंधन, कानून, चिकित्सा व रिसर्च में संलग्न विद्‌यार्थियों के लिए संगणक एक वरदान सिद्‌ध हो रहा है । पुस्तकों के प्रकाशन में भी संगणकों की अनिवार्य भूमिका हो गई है । यदि संगणक न होता तो ये कतई संभव नहीं होता |

कार्यालयों में यदि संगणक न होता तो कार्य करना अत्यंत सहज एवं सरल नहीं हो पाता | अब कार्यालय संबंधी सभी महत्वपूर्ण आंकडों व तथ्यों को ‘फाइल’ में सुरक्षित रखा जाता है जिससे समय की काफी बचत होती है । अनेक कार्य जिनमें कई व्यक्तियों की आवश्यकता होती थी अब वही कार्य एक संगणक के माध्यम से बहुत कम समय में ही संपन्न हो जाता है । यही कारण है कि अब प्रत्येक सरकारी तथा गैर-सरकारी कार्यालयों में संगणक का उपयोग अनिवार्य हो गया है । सभी व्यापारिक सूचनाएँ इसमें दर्ज होती हैं जिससे व्यापार करना सरल हो गया है ।

आज सामान खरीदी घर बैठे ऑनलाइन की जाती है | विभिन्न प्रतियोगिता परिक्षाएँ संगणक के माध्यम से ऑनलाइन सम्पन्न की जाती है | आज शिक्षा भी ऑनलाइन उपलब्ध होने के कारण कई लोगों को इसका लाभ प्राप्त हुआ है | इसमें समय के अतिरिक्त ईंधन तथा कागज की भी अपरोक्ष रूप से बचत हुई है | यदि संगणक नहीं होता तो हम इन सभी लाभों से वंचित रह जाते | वर्तमान समय में संगणक दैनिक आवश्यकता में शुमार हो गया है | इसीके कारण विशाल विश्व सिमट-सा गया है |    

Similar questions