yadi Suraj na Nikle to ESSAY
Answers
सूरजका केंद्र है। सूर्य का 74 प्रतिशत हिस्सा हाईड्रोSunजन और 24 प्रतिशत हीलियम से बना है एकइसके इलावा सूरज में ओक्स्सीजन ,कार्बोन और लोहा आदि निर्मित है। सूर्य का प्रकाश धरती पर आने पर 8 मिनट 17 सेकंड्स का समय लगता है। सूर्य की उम्र लगभग 9 बिलियन वर्ष मानी गयी है। पृथ्वी से सूरज की दूरी 14 , 95 , 97 , 900 किलोमीटर है।
सूर्य (Sun) हमें रोशनी और गर्मी देता है जिससे धरती पर रहने वाला हर जीव सुखद जिन्दगी का अनुभव करता है। सूरज के बिना धरती पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। सूरज सौरमंडल के केंद्र में स्तिथ एक तारा है जिसकी चारों तरफ़ हमारी धरती और अन्य ग्रह घुमते हैं। सूरज धरती से देखने पर बहुत छोटा दिखता है क्योंकि धरती से सूरज की दूरी बहुत ज्यादा है सूरज का व्यास 13 लाख 92 हज़ार किलोमीटर है जो हमारी धरती के व्यास का तकरीवन 110 गुणा है। मतलब सूरज पृथ्वी से 110 गुणा ज्यादा बड़ा है। अगर सूरज को फूटबाल मान लें तो धरती एक कांच की गोली के समान होगी सूरज के किरणों की गति 3 लाख किलोमीटर प्रति सेकंड होती है।
यदि सूरज ना निकले तो कभी भी सुबह ही नहीं होती I यदि सूरज ना निकले तो कभी मुर्गा बाग देकर लोगों को नींद से ही नहीं जगाता I यदि सूरज ना निकलता तो हम हमेशा रात ही रहेगी यदि सूरज ना निकले तो लोगों को धूप नहीं मिलेगी और लोगों में विटामिन डी की कमी हो जाएगी I
यदि सूरज ना हो तो सभी जीव ठंड से मर जाएंगे I सूरज के बिना धरती की कल्पना ही नहीं की जा सकती सूरज सौरमंडल के केंद्र में स्थित एक तारा है जिसके हम चारों तरफ हमारी धरती और अन्य ग्रह घूमते हैं I यदि सूरज ही नहीं रहेगा तो धरती की प्रक्रिया ही खत्म हो जाएगी जिससे ब्रह्मांड नष्ट हो जाएगा I