Hindi, asked by vansh8391, 8 months ago

• यह बिल कौन-से दफ़्तर से आया है?
• तुम्हारे यहाँ अगर बिल आता है तो कहाँ से आता है?
• इस बिल में दिल्ली जल बोर्ड के नीचे दिल्ली सरकार क्यों लिखा होता है?
• बिल किसके नाम से है? कितने महीनों के कितने पैसे देने पड़ रहे हैं?
• क्या तुम्हारे यहाँ पानी के पैसे चुकाने पड़ते हैं? क्या तुम्हारे यहाँ अलग-अलग इलाकों में पानी का रेट अलग है? बड़ों से पता करो।

Answers

Answered by shishir303
0

यह बिल कौन-से दफ़्तर से आया है?

▬ यह दिल दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर से आता है।

तुम्हारे यहाँ अगर बिल आता है तो कहाँ से आता है?

▬ हमारे यहाँ भी पानी का बिल आता है। हमारे यहां पानी का बिल हमारे स्थानीय जल विभाग के दफ्तर से आता है।

इस बिल में दिल्ली जल बोर्ड के नीचे दिल्ली सरकार क्यों लिखा होता है?

▬ इस बिल में दिल्ली जल बोर्ड के नीचे दिल्ली सरकार इसलिए लिखा है, क्योंकि दिल्ली जल बोर्ड एक सरकारी विभाग है, जो दिल्ली सरकार के अंतर्गत आता है।

बिल किसके नाम से है? कितने महीनों के कितने पैसे देने पड़ रहे हैं?

▬ यह बिल मोहम्मद उमर और मोहम्मद शोएब के नाम से है। इस बिल में 2 महीने के लिए ₹350 देने पड़ रहे हैं। इसका मतलब है कि 1 महीने के ₹175 हुए, यानी यह बिल ₹175 प्रति महीने का है।

क्या तुम्हारे यहाँ पानी के पैसे चुकाने पड़ते हैं? क्या तुम्हारे यहाँ अलग-अलग इलाकों में पानी का रेट अलग है? बड़ों से पता करो।

▬ हाँ, हमारे यहां भी पानी का बिल आता है। हमें भी पानी के पैसे चुकाने पड़ते हैं। हमारे यहां क्षेत्रों के हिसाब से पानी का रेट अलग-अलग है। हमारे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का कम बिल आता है, जबकि शहरी क्षेत्रों में पानी का बिल अधिक आता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“बूँद-बूँद दरिया-दरिया”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा 5, पाठ -6)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंकों पर जायें...  

आज लोग पानी का इंतजाम किस-किस तरह से करते हैं। चित्र (पृष्ठ 57) को देखकर चर्चा करो।  

• तुम्हारे यहाँ जिस तरह पानी आता है उस पर (४) निशान लगाओ। अगर किसी अलग तरीके से आता है तो अलग से कॉपी में लिखो?  

https://brainly.in/question/16029061  

जिंदगी का हक तो सभी का है। फिर जीने के लिए या पीने भर के लिए पानी मिल जाए- क्या यह हक हर एक को मिल रहा है? ऐसा क्यों है कि कुछ लोगों को तो खरीदकर ही पानी पीना पड़ता है? पृथ्वी पर तो पानी सभी का है, साँझा है। कुछ लोग गहरा बोरिंग करके ज़मीन के नीचे से ज्यादा पानी खींच लेते हैं। यह कहाँ तक सही है। तुमने क्या ऐसा कहीं देखा है? कुछ लोगों को जल बोर्ड के पाइप में टुल्लू पंप क्यों लगाना पड़ रहा होगा? इससे दूसरे लोगों को क्या परेशानी हो रही होगी? तुम्हारा क्या कुछ ऐसा अनुभव है?

https://brainly.in/question/16029244

Similar questions