यह भारत वर्ष हमारा है
हमको प्राणों से प्यारा है ।
है यहाँ हिमालय खड़ा हुआ
संतरी सरीखा अड़ा हुआ,
गंगा की निर्मल धारा है ,
यमुना का श्याम किनारा है,
यह भारत वर्ष हमारा है। तन-मन-धनप्राण चढ़ाएँगे ,
हम इसका मान बढ़ाएँगे ,
जग का सौभाग्य सितारा है ,
यह भारतवर्ष हमारा है।
1.यहाँ ' हमारा ' शब्द का प्रयोग किनके लिए हुआ है ?
2.हिमालय किसके समान खड़ा है?
3.गंगा की धारा कैसी है ?
4.यमुना का किनारा कैसा है ?
5.भारतवासियों को देश किससे प्यारा है ?
Answers
Answered by
3
Explanation:
यह भारतवर्ष हमारा यह भारत देश हमारा संतरी चरखी अड़ा हुआ है हमारा हिमालय खड़ा हुआ हमको प्राणों से प्यारा यमुना का श्याम किनारा है यह भारतवर्ष हमारा है तन मन धन प्राण चढ़ाएंगे आवेश का मान बढ़ाएंगे l
Answered by
1
Answer:
hye everyone.........
Attachments:
Similar questions