Hindi, asked by adityakumar37790, 6 months ago

यह भारत वर्ष हमारा है
हमको प्राणों से प्यारा है ।
है यहाँ हिमालय खड़ा हुआ
संतरी सरीखा अड़ा हुआ,
गंगा की निर्मल धारा है ,
यमुना का श्याम किनारा है,
यह भारत वर्ष हमारा है। तन-मन-धनप्राण चढ़ाएँगे ,
हम इसका मान बढ़ाएँगे ,
जग का सौभाग्य सितारा है ,
यह भारतवर्ष हमारा है।
1.यहाँ ' हमारा ' शब्द का प्रयोग किनके लिए हुआ है ?
2.हिमालय किसके समान खड़ा है?
3.गंगा की धारा कैसी है ?
4.यमुना का किनारा कैसा है ?
5.भारतवासियों को देश किससे प्यारा है ?
if you tell me right answer I will make your brainliest answer and thanks​

Answers

Answered by Xxittzpriyanshu22xX
2

Answer:

wow acha gana hai....

Explanation:

\mathfrak{यह भारत वर्ष हमारा है</p><p>हमको प्राणों से प्यारा है । </p><p>है यहाँ हिमालय खड़ा हुआ </p><p>संतरी सरीखा अड़ा हुआ,</p><p>गंगा की निर्मल धारा है , </p><p>यमुना का श्याम किनारा है,</p><p>यह भारत वर्ष हमारा है। तन-मन-धनप्राण चढ़ाएँगे ,</p><p>हम इसका मान बढ़ाएँगे , </p><p>जग का सौभाग्य सितारा है , </p><p>यह भारतवर्ष हमारा है।}

Answered by vishalyaduvanshi27
2

Answer:

  1. हम भारत वासियो के लिए हमारा धाब्द प्रयोग किया गया हैं
  2. संतरी
  3. निर्मल
  4. श्याम
Similar questions