Hindi, asked by 6145, 7 hours ago

यह फसली खांसी है बेटा' फसली खांसी का क्या अर्थ है?
Ch लाख की चूड़ियां
Class 8

Answers

Answered by likefreefire1
5

fake cough. nakli khasi dekhanay vali

Answered by bhatiamona
0

यह फसली खांसी है बेटा' फसली खांसी का क्या अर्थ है? Ch लाख की चूड़ियां।

'यह फसली खाँसी है बेटा' यहां पर फसली खांसी का अर्थ यह है, कि वैसी खांसी जो कुछ समय के लिए हर साल नियमित रूप से आती है। जिस तरह कोई फसल हर साल एक नियत समय पर तैयार होती है। उसी तरह खांसी  का यह वर्ष भी हर साल एक नियमित समय अवधि में अपने आप उत्पन्न हो जाता है और समय अवधि खत्म होते ही अपने आप चला जाता है। उस पर कोई भी दवा काम नहीं करती। इसी को फसली खांसी कहते हैं।

'लाख की चूड़ियां' पाठ में लेखक से बात करते समय बदलू जब अचानक खांसने लगा तो लेखक को उसके दमा होने की आशंका हुई तब बदलू ने लेखक की आशंका को जान कर अपनी खांसी के संबंध में यही बात कही थी।

#SPJ2

Learn more:

https://brainly.in/question/19266559

​अचानक बदलू को खाँसी सी आ गई’ उसकी खाँसी को देखकर लेखक ने किस बीमारी का अनुमान लगाया?

https://brainly.in/question/328901

बचपन में लेखक अपने मामा के गाँव चाव से क्यों जाता था और बदलू को 'बदलू मामा' न कहकर 'बदलू काका' क्यों कहता था?

Similar questions