Hindi, asked by prarthanachoudhary95, 19 days ago

यह गणना है कितनी लंबी हम सबकी इतिहास-लड़ी! हमें गर्व है कि है बहुत ही, गहरे अपनी नींव पड़ी। हमने बहुत बार सिरजी हैं, कई क्रांतियाँ बड़ी-बड़ी, इतिहासों ने किया सदा ही, अतिशय मान हमारा है। (क) हमें किस बात पर गर्व है? 2 (ख) हमने कैसी क्रांतियों का सृजन अतिशय मान किसने किया है?​

Answers

Answered by hamdanlahri
0

Answer:

गणना है कितनी लंबी हम सबकी इतिहास – लड़ी? हमें गर्व है कि है बहुत ही गहरे अपनी नींव पड़ी। हमने बहुत बार सिरजी हैं कई क्रांतियाँ बड़ी-बड़ी इतिहासों ने किया सदा ही अतिशय मान हमारा है। औ छिटकी है वर्तमान पर बलि के शोणित की लाली नव उषा-सी विजय हमारी विहँस रही है मतवाली हम मानव को मुक्त करेंगे यही विधान हमारा है।

Similar questions