यह गद्यांश हमारे पुस्तक से लिया है । शुद्ध करे।
Answers
Answer: hamne in the place of hamare
Explanation:
प्रश्न में दिये गये वाक्य का शुद्ध रूप इस प्रकार होगा...
अशुद्ध रूप — यह गद्यांश हमारे पुस्तक से लिया है
शुद्ध रूप — ये गद्यांश हमारी पाठ्यपुस्तक से लिया गया है।
विद्यार्थियों के अभ्यास के लिये कुछ अन्य अशुद्ध वाक्यों का शुद्ध रूप...
अशुद्ध रूप — हम यहाँ सकुशलतापूर्वक हैं।
शुद्ध रूप — हम यहाँ कुशलता पूर्वक हैं। अथवा हम यहाँ सकुशल हैं।
अशुद्ध रूप — आज लगभग कोई एक दर्जन छात्र नहीं आए हैं।
शुद्ध रूप — आज लगभग एक दर्जन छात्र नहीं आए हैं।
अशुद्ध रूप — कृपया आज का अवकाश देने की कृपा करें।
शुद्ध रूप — कृपया आज अवकाश दे दीजिए।
अशुद्ध रूप — मोहन ने घर गया और सो गया।
शुद्ध रूप — मोहन घर जाकर सो गया।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
निम्नलिखित में से किन्हीं चार वाक्यों को शुद्ध कीजिए --
(क) हमारा लक्ष्य देश की चहुँमुखी प्रगति होनी चाहिए I
(ख) क्या आप पढ़ लिए हैं ?
(ग) इसी स्थान पर कल एक लड़का और लड़की बैठी थी I
(घ) पुलिस ने डाकुओं का पीछा किया गया I
(ङ) आप समय पर घर लौट आना I
https://brainly.in/question/14561133
═══════════════════════════════════════════
निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध कीजिए --
(क) मैं शुक्रवार के दिन तुम्हारे ऑफिस आऊँगा I
(ख) वह विलाप करके रोने लगा I
(ग) हमारे माताजी का आज व्रत है I
https://brainly.in/question/14567623