Business Studies, asked by yashormasandal350, 1 year ago

यह ई – व्यवसाय का अनुप्रयोग नहीं है –
(अ) ऑनलाइन व्यापार
(ब) संविदा शोध व विकास
(स) ऑनलाइन बोली
(द) ऑनलाइन अधिप्राप्ति

Answers

Answered by SanwiG
4

Answer:

online centre usually lies in the answer

Answered by bhatiamona
0

यह ई – व्यवसाय का अनुप्रयोग नहीं है –

इसका सही जवाब होगा :

(ब) संविदा शोध व विकास

व्याख्या :

  • संविदा शोध व विकास ई-व्यवसाय का अनुप्रयोग नहीं है।
  • शेष तीनों पर क्रियाएं ऑनलाइन व्यापार, ऑनलाइन बोली और ऑनलाइन अधिप्राप्ति ई-व्यवसाय का अनुप्रयोग है।
  • ई-व्यवसाय से तात्पर्य इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाय से होता है, जो कि कंप्यूटर, मोबाइल और इंटरनेट के माध्यम से संचालित होता है। ऐसा व्यवसाय जो इंटरनेट के माध्यम से संचालित किया जाता है।
  • ऑनलाइन व्यापार, ऑनलाइन बोली लगाना और ऑनलाइन अधिप्राप्ति तीनों इंटरनेट के माध्यम से ही संपन्न होते हैं। इसी कारण यह तीनों ई-व्यवसाय के अनुप्रयोग हैं।
  • संविधा शोध एवं विकास एक भौतिक प्रक्रिया है, जिसके लिए इंटरनेट आवश्यक नहीं होता, इसीलिए ये ई-व्यवसाय का अनुप्रयोग नहीं है।
Similar questions