Math, asked by maahira17, 11 months ago

यहाँ कुछ 3-D वस्तुओं की छायाएँ दी गई हैं जो उन्हें एक ओवरहैड प्रोजेक्टर के लैंप (बल्ब) के अंतर्गत या नीचे रख कर प्राप्त की गई हैं। प्रत्येक छाया से मिलान वाले ठोस की पहचान कीजिए। (इनमें एक से अधिक उत्तर हो सकते हैं !)

Attachments:

Answers

Answered by nikitasingh79
6

3-D वस्तुओं की छायाएँ दी गई हैं जो उन्हें एक ओवरहैड प्रोजेक्टर के लैंप (बल्ब) के अंतर्गत या नीचे रख कर प्राप्त की गई हैं।

प्रत्येक छाया से मिलान वाले ठोस निम्न प्रकार से है :  

(i) एक वृत्त → एक क्रिकेट गेंद, फुटबॉल, बास्केटबॉल , रोटी प्लेट आदि ।

(ii) एक वर्ग : पासा, चौकोर कागज, चौक बॉक्स, आदि  ।

(iii) एक त्रिभुज : आइसक्रीम का शंकु, जोकर की टोपी , वस्तुओं के  शंक्वाकार।

(iv) एक आयत : बेलनाकार पाइप, एक पासा, किताब , मेज, आदि ‌

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ  (ठोस आकारों का चित्रण  ) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/13705114#

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

निम्नलिखित ठोसों के ठीक ऊपर एक जलता हुआ बल्ब रखा गया है। प्रत्येक स्थिति में प्राप्त छाया के आकार का नाम बताइए । इस छाया का एक रफ़ चित्र बनाने का प्रयास कीजिए । (पहले आप प्रयोग करने का प्रयास करें और फिर उत्तर दें ।)

https://brainly.in/question/13713586#

आपको कौनसा अनुप्रस्थ-काट प्राप्त होती है, जब आप निम्नलिखित ठोसों को

(i) ऊध्र्वाधर रूप से और (ii) क्षैतिज रूप से काटते हैं ?

(a) एक ईंट (b) एक गोल सेब (c) एक पासा

(d) एक बेलनाकार पाइप (e) एक आइसक्रीम शंकु  

https://brainly.in/question/13712611#

Answered by anush2342
1

Answer:

it is a 3D pick first circle, square, triangle, and rectangle.

Hope it will help you

Similar questions