Hindi, asked by bhavyavashishtha4, 7 months ago

यह काम कर दीजिए वाक्य को निषेधवाचक वाक्य में बदलिए​

Answers

Answered by shukladivya151
5

Answer:

आप यह काम नहीं करेंगी।(निषेधवाचक वाक्य)

Answered by crkavya123
0

Answer:

आप यह काम नहीं करेंगी।(निषेधवाचक वाक्य)

Explanation:

निषेधवाचक वाक्य की परिभाषा:

नकारात्मक वाक्य हमें किसी श्रम के अभाव या न करने का बोध कराते हैं क्योंकि उसके नाम से ही प्रदेश का पता चल जाता है।

नकारात्मक शब्द वे होते हैं जिनका अर्थ यह होता है कि किसी विशेष कार्य को करने से मना किया गया है।

निषेधवाचक वाक्य के उदाहरण:

  • मैं घर वापस नहीं जाऊँगा।
  • आज धूप  नहीं होगी।
  • आज इंग्लिश के अध्यापक नहीं आएंगे।
  • वह वहां नहीं जाऊँगा।
  • मैं रत का खाना  नहीं खाऊंगा।
  • मोहन  आज स्कूल नहीं जाएगा।
  • अमन  आज खेलने नहीं आएगा।
  • रमेश आज रावण को नहीं मारेगा।
  • सुरेश  आज सीता का अपहरण नहीं करेगा।
  • सुमन अमन के सामने नहीं नाचेंगी।
  • आज वह सीरियल टीवी पे नहीं आएगी।
  • आज वह घूमने नहीं जायेंगे।

 वाक्य के आठ भेद होते हैं, जो कि जिस प्रकार हैं...

  • विधानवाचक वाक्य
  • निषेधवाचक वाक्य
  • आज्ञावाचक वाक्य
  • इच्छावाचक वाक्य
  • संकेतवाचक वाक्य
  • संदेह वाचक वाक्य
  • प्रश्नवाचक वाक्य
  • विस्मयादिबोधक वाक्य

learn more

https://brainly.in/question/25962460

https://brainly.in/question/15788354

#SPJ3

Similar questions