History, asked by dineshksingh5173, 9 days ago

यह किसने कहा है प्रजातंत्र ऐसा शासन है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति भाग लेता है​

Answers

Answered by shishir303
1

‘प्रजातंत्र एक ऐसा शासन है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति भाग लेता है।’ यह कथन प्रसिद्ध विचारक ‘सीले’ ने कहा था।

⏩ प्रजातंत्र के विषय में अलग-अलग विद्वानों के अलग-अलग मत रहे हैं। सीले के अनुसार ‘प्रजातंत्र वह शासन है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति भाग लेता है।’

एक अन्य विद्वान गिडिंक्स के अनुसार प्रजातंत्र सरकार का एक रूप हो सकता है अथवा राज्य का, समाज का अथवा तीनों का ही एक मिश्रित रूप हो सकता है। मैक्सी के अनुसार प्रजातंत्र एक विशिष्ट जीवन पद्धति है, जिस में प्रजातंत्र का एक साथ शासन, राज्य, समाज और जीवन की समन्वित पद्धति होती है। प्रजातंत्र की एक अन्य परिभाषा के अनुसार प्रजातंत्र जनता द्वारा जनता के लिए जनता का शासन है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

लोकतंत्र में प्रमुख फैसले लेने का अधिकार किसके पास होता है​।

https://brainly.in/question/21088508

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions