Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

यह क्यों कहा गया है कि बड़ा बनाकर मां बच्चे को छलती है?
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘मैं सबसे छोटी होऊँ’

Answers

Answered by nikitasingh79
14
‘मैं सबसे छोटी होऊं’ सुमित्रानंदन पंत द्वारा लिखी एक सुंदर कविता है। इस कविता में कवि ने एक छोटी सी बच्ची के अपनी मां के प्रति लगाव का सुंदर चित्रण किया है। बच्चों को उनका बचपन कितना अधिक प्रिय होता है सुंदर ढंग से बताया गया है। मां का प्यार ,मां का साथ, उसके आंचल की छांव को बच्चा नहीं छोड़ना चाहता है। वह जानता है कि उसके बड़े होने पर बचपन के साथ-साथ और भी बहुत कुछ छीन जाएगा, इसलिए हमेशा छोटा ही बना रहना चाहता है।

उत्तर :-
कवि कहता है कि मां बचपन में बच्चों को बहुत ज्यादा स्नेह करती है। सदा उनके साथ रहती है और उनकी देखभाल करती है पर जब  बच्चे बड़े हो जाते हैं तो मां इतना स्नेह नहीं दे पाती। जब बच्चा बड़ा हो जाता है तो मां समझती है कि अब वह अपनी देखभाल खुद कर सकता है जबकि बच्चे को अपनी मां से वहीं प्यार पाने की आदत पड़ जाती है इसलिए मां द्वारा बच्चों को बड़ा बना कर छलने की बात कही गई है। यही कारण है कि कवि ने इस कविता मैं सदा छोटा बने रहने की इच्छा व्यक्त की है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by anu522
18
जैसे-जैसे हम बड़े होते जाते हैं वैसे-वैसे माँ का साथ छूटता जाता है। वह निरंतर हमारे साथ नहीं रह पाती है।

hope helped..
Similar questions